img-fluid

लेडी टीचर इस काम के लिए 16 साल के दो स्टूडेंट को ले गई होटल, एक साल की हुई जेल

December 29, 2021

नई दिल्ली। 29 साल की एक गणित की लेडी टीचर (maths lady teacher) को शारीरिक संबंध बनाने (having sex) की इतनी इच्छा हुई कि वह अपने 16 साल के दो स्टूडेंट (two 16 year old students) को होटल (Hotel ) ले गई। इस गलत काम के लिए उसे एक साल की जेल हुई। इस काम के लिए टीचर को 5 साल की सजा भी हो सकती थी।

16 साल के दो स्टूडेंट को होटल ले गई टीचर
Daily Star की खबर के अनुसार, अमेरिका के ओहियो राज्य में 29 साल की गणित की टीचर क्रिस्टीना सोस्बे को एक साल की सजा दी गई. टीचर पर आरोप था कि वह अपने 16 साल के दो स्टूडेंट को होटल ले गई जहां उसने दोनों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस काम के लिए वह अपने गणित के छात्रों को पास के ही होटल में ले गई जहां उसने दोनों स्टूडेंट के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए।


स्कूल की एम्प्लॉयी नहीं थी टीचर
यह घटना दिसंबर 2018 की है. इस मामले में कोफिन के स्पोकपर्सन ने बताया कि सोस्बे स्कूल की एम्प्लॉयी नहीं थी बल्कि पेस ऑर्गेनाइजेशन में काम करती थी।

मैथ्स पढ़ाने का लाइसेंस हमेशा के लिए कैंसिल
स्पोकपर्सन ने बताया कि लेडी टीचर Courthouse Square के एक होटल में दोनों स्टूडेंट को ले गई थी। 29 साल की इस टीचर मैथ्स पढ़ाने का लाइसेंस पिछले साल ही हमेशा के लिए कैंसिल कर दिया गया था. इस काम के लिए टीचर को 5 साल की सजा भी मिल सकती थी।

Share:

छिपकली मरा मिड- डे मील खाने से 80 बच्चे बीमार, जानिए वजह

Wed Dec 29 , 2021
बेंगलुरु। कर्नाटक में एक सरकारी स्कूल (government school in Karnataka) में मिड-डे मील खाने से करीब 80 बच्चे बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि मिड-डे मील (mid day meal) में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद छात्रों के बीमार पड़ने का मामला सामने आया है। यह मामला कर्नाटक के हावेरी जिले का है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved