• img-fluid

    किसी और के बदले बीएड की परीक्षा देते मिली लेडी सॉल्वर, दो गिरफ्तार

  • March 02, 2023

    ग्वालियर (Gwalior)। शहर के साइंस कॉलेज (science college) में बीएड की परीक्षा (B.Ed exam) चल रही है। इसमें बुधवार को रोल नंबर और आधार में फोटो मिसमैच होने पर केन्द्राध्यक्ष ने एक लेडी सॉल्वर (lady solver) को पकड़ लिया। लेडी बिहार के बेगू सराय की रहने वाली है और यहां किसी अन्य परीक्षार्थी के बदले परीक्षा (examination in lieu of another examinee) देने आई थी। वह एक पेपर दे चुकी थी, लेकिन बुधवार को दूसरी परीक्षा देते समय पकड़ी गई है। झांसी रोड थाना पुलिस सॉल्वर से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


    महिला साल्वर जिस छात्रा के स्थान पर साइंस कालेज में वह परीक्षा दे रही थी, वह भी बिहार की ही निवासी है। जिस महिला साल्वर को पकड़ा है, उसके भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झांसी रोड पुलिस ने महिला साल्वर और मूल परीक्षार्थी पर एफआइआर दर्ज कर ली है।

    पुलिस के अनुसार, ग्वालियर में अभी बीएड की एजुकेशन इन इंडिया स्टेटस, प्राब्लम्स एंड इश्यूज विषय की परीक्षा चल रही है। झांसी रोड स्थित साइंस कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बुधवार को दोपहर में कक्ष क्रमांक-33 में एक युवती परीक्षा देने पहुंची। यहां पर्यवेक्षक को युवती को देखकर संदेह हुआ। उसने युवती का आधार कार्ड मांगा। इसमें उसका नाम पूजा कुमारी निवासी बिहार लिखा हुआ था, जबकि वह सुचिता कुमारी के नाम से परीक्षा में शामिल हुई। संदेह होते ही तुरंत झांसी रोड पुलिस को बुला लिया गया।

    झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि जैसे जब युवती का आधार कार्ड जब्त किया तो इससे स्पष्ट हो गया कि वह सुचिता कुमारी नाम की छात्रा के स्थान पर परीक्षा देने आई है। साल्वर का नाम पूजा कुमारी है, वह वीरपुर, बेगूसराय, बिहार की रहने वाली है। जबकि वह सुचिता देवी निवासी मुरादपुर, बेगूसराय बिहार के नाम पर परीक्षा दे रही थी। परीक्षा केंद्र के बाहर उसका भाई अनिरुद्ध भी खड़ा था, पुलिस ने इसे भी पकड़ लिया। जब पूजा कुमारी को थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि 25 हजार रुपये में परीक्षा पास करवाने का ठेका लिया था। 21 फरवरी को भी सुचिता के स्थान पर परीक्षा दे चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मूडीज ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 5.5 फीसदी किया

    Thu Mar 2 , 2023
    – रेटिंग एजेंसी ने यह बढ़ोतरी केंद्रीय बजट में पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि के मद्देनजर की नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (Economy Rmoche) पर अच्छी खबर आई है। रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस (rating agency moody’s investors service) ने वर्ष 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि (India’s economic growth) के अनुमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved