• img-fluid

    lady gaga ने नहीं दिया कुत्ते का पता बताने वाली महिला को करोड़ का इनाम, जानिए क्यू

  • March 12, 2021

    अगर आप मशहूर हॉलीवुड स्टार लेडी गागा (Hollywood star lady gaga) के फैन है तो उनसे जुड़ी हर खबर में आपकी खासी दिलचस्पी रहती होगी। कुछ दिन पहले ही मशहूर स्टार लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग्स (French bulldogs) को कुछ ही समय पहले किडनैप कर लिया गया था। जिसके बाद लेडी गागा (lady gaga)ने इन कुत्तों (Dog) को ढूंढने वाले इंसान को बड़ी रकम देने का ऐलान भी किया था। लेडी गागा के पसंदीदा डॉग्स भले ही उनके पास सलामत पहुंच गए हो, लेकिन जिस महिला ने उनके डॉग्स को उनके पास तक पहुंचाया, उसे अब तक इनामी धनराशि नहीं मिल पाई है।



    टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिलिस पुलिस डिपार्टमेंट (Los Angeles Police Department) ने लेडी गागा (Hollywood star lady gaga) को कहा है कि वे इस महिला को इनामी धनराशि तब तक ना दें जब तक जांचकर्ता ये पता ना लगा लें कि इस महिला का संबंध किडनैपर्स से तो नहीं है या कहीं ऐसा तो नहीं कि किडनैपर्स ने ही इस महिला को भेजा हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी है।

    जिन दो चोरों ने गागा के कुत्तों, कोजी (Gustav) और गुस्ताव (Koji) का अपहरण किया था, उन्होंने उनके वॉकर, फिशर को भी गोली मारकर घायल कर दिया था।

    विदित हो कि घटना के दो दिनों के अंदर ही एक महिला, लॉस एंजिलिस ओलंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन, इन कुत्तों के साथ पहुंच गई थी। लेडी गागा (lady gaga)को प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने भी कंफर्म किया था कि ये लेडी गागा के ही कुत्ते हैं।

    Share:

    चार Boyfriend के संपर्क में थी बेटी, पिता ने उठाया यह कदम...

    Fri Mar 12 , 2021
    अहमदाबाद । गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक अजब मामला सामने आया. 20 साल की एक लड़की के पिता को एक लड़के की ओर से कुछ मैसेज (Message), फोन रिकॉर्डिंग (Phone recording) और चैटिंग (Chatting) के स्क्रीन शॉट्स (Screen shots) मिले. इनसे पता चलता था कि लड़की एक ही वक्त पर चार बॉय फ्रेंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved