अगर आप मशहूर हॉलीवुड स्टार लेडी गागा (Hollywood star lady gaga) के फैन है तो उनसे जुड़ी हर खबर में आपकी खासी दिलचस्पी रहती होगी। कुछ दिन पहले ही मशहूर स्टार लेडी गागा के दो फ्रेंच बुलडॉग्स (French bulldogs) को कुछ ही समय पहले किडनैप कर लिया गया था। जिसके बाद लेडी गागा (lady gaga)ने इन कुत्तों (Dog) को ढूंढने वाले इंसान को बड़ी रकम देने का ऐलान भी किया था। लेडी गागा के पसंदीदा डॉग्स भले ही उनके पास सलामत पहुंच गए हो, लेकिन जिस महिला ने उनके डॉग्स को उनके पास तक पहुंचाया, उसे अब तक इनामी धनराशि नहीं मिल पाई है।
जिन दो चोरों ने गागा के कुत्तों, कोजी (Gustav) और गुस्ताव (Koji) का अपहरण किया था, उन्होंने उनके वॉकर, फिशर को भी गोली मारकर घायल कर दिया था।
विदित हो कि घटना के दो दिनों के अंदर ही एक महिला, लॉस एंजिलिस ओलंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन, इन कुत्तों के साथ पहुंच गई थी। लेडी गागा (lady gaga)को प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने भी कंफर्म किया था कि ये लेडी गागा के ही कुत्ते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved