इंदौर। इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र (Lasudia police station area of Indore) में एक महिला ने अपने जन्मदिन (Birthday) पर तलवार से केक काटकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जोन 2 के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, ”जन्मदिन पर तलवार से केक काटते वीडियो वायरल हुआ है. मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. इसमें जो भी लोग संलिप्त हैं उनकी पहचान की जा रही है. उनका आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है. जिस महिला का जन्मदिन था उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved