img-fluid

इंदौर में बनेंगे लाड़ली पथ और लाड़ली उद्यान

October 27, 2022

  • मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर लाखों लोगों को मिलेगी सहायता… लाड़ली योजना को भी नाम मिलेगा
  • कलेक्टर से महूनाका सडक़ कहलाएगी लाड़ली पथ, स्कीम नंबर 140 का गार्डन लाड़ली उद्यान…एक हफ्ते तक होंगे विभिन्न आयोजन

इंदौर। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर नवंबर का पहला हफ्ता जहां शासन हितग्राहियों के लिए उपहारों का पिटारा खोलेगा, वहीं सरकार की सबसे प्रमुख लाड़ली योजना को शहर में नाम दिया जाएगा। शहर की एक सडक़ लाड़ली पथ कहलाएगी तो वहीं एक बगीचा लाड़ली उद्यान के नाम पर विकसित किया जाएगा, ताकि बेटियों के लिए लोगों के मन में उदारता, सम्मान और दुलार की भावना पैदा हो।

लाड़ली योजना के नामकरण की पहल इंदौर शहर से शुरू की जा रही है। शहर की कलेक्टर कार्यालय से महूनाका तक की सडक़ जहां अब लाड़ली पथ कहलाएगी, वही स्कीम नंबर 140 का गार्डन लाड़ली उद्यान के नाम से जाना जाएगा। लाड़लियों के नाम मुख्यमंत्री की पाती भी आई है, जिसमें उन्होंने बेटियों के लिए दुलार व्यक्त करते हुए उनके संस्कार और शिक्षा का आव्हान किया है। इसके साथ ही एक नवंबर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस से 1 हफ्ते तक हितग्राहियों के लिए उपहार भरी दिवाली रहेगी ।

स्थापना दिवस पर प्रदेश के 50 लाख लोगों को मदद… इंदौर के ढाई लाख भी सूची में शामिल
मध्य प्रदेश सरकार राज्यभर में पचास लाख हितग्राहियों को लाभ देने की तैयारी कर रही है । इंदौर जिले में अब तक लगभग 3 लाख से अधिक लोगों के आवेदन आये हैं। इनमें से 2 लाख 48 हजार लोगों की मदद की सूची बनाई गई है। इसी कड़ी में लाड़लियों को सम्मान देने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर निगम के सहयोग से मालव कन्या शाला व जीडीसी कॉलेज के सामने की सडक़ को लाड़ली पथ घोषित किया जा रहा है , वहीं स्कीम 140 के गार्डन को लाड़ली उद्यान के रूप में विकसित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को विभाग द्वारा विशेष आयोजन किए जाएंगे, जिसके लिए बच्चियों को उनके माता-पिता सहित आमंत्रित किया गया है। आयोजन में उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना के पत्र दिए जाएंगे।


मुख्यमंत्री की पाती का वाचन होगा
मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने अपनी लाड़लियों के लिए संदेश देते हुए पाती लिखी है, जिसका न केवल आयोजन में वाचन किया जाएगा, बल्कि प्रत्येक भानजी को मामा के नाम की पाती दी जाएगी। शासन की इस योजना से इंदौर जिले के लाखों हितग्राहियों, जो लंबे समय से भटक रहे थे, उन्हें उनका हक आसानी से मिल सकेगा। जनसेवा शिविर के तहत पात्रों के काम में जो तेजी देखी गई है, वह आम दिनों में नहीं देखने को मलती है।

चार नवम्बर तक प्रदेशभर में होंगे विभिन्न आयोजन, प्रभातफेरियों से होगी शुरुआत
1 नवम्बर को सभी जिलों में जनअभियान परिषद के सहयोग से प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी। इसके बाद सभी जिलों में जन-सेवा अभियान स्वीकृति-पत्र और अन्य लाभों के वितरण का कार्यक्रम होगा। हितग्राहीमूलक योजनाओं में जिन नागरिकों को योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माना गया है, उन्हें स्वीकृति पत्र देने का काम भी किया जाएगा।

2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाड़लियों और उनके माता-पिता के सम्मेलन सभी जिलों में किए जाएंगे। 3 नवम्बर को सभी जिलों में स्वच्छता गतिविधियां और महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसी दिन से ग्रामीण खेल प्रतियोगिता और व्यंजन प्रतियोगिताएं भी होंगी। 4 नवम्बर को एक जिला-एक उत्पाद पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम होंगे और रोजगार मेले भी लगाए जाएंगे। पांच नवम्बर को प्रदेश के गौरव पर केंद्रित होंगी। छह नवम्बर को सभी जिलों में पौधारोपण, जल-नाटक, लोक नृत्य और जननायकों पर प्रतियोगिता संरक्षण, ऊर्जा की बचत और पर्यावरण पर केंद्रित कार्यक्रम होंगे। सात नवम्बर को सभी जिला मुख्यालयों और राज्य स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं और खेल गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए गांवों में भी आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार ग्राम स्तर पर ही दिए जाएंगे।

Share:

फ्लिपकार्ट ने की मेटावर्स में एंट्री, कपड़े खरीदने से पहले कर सकते हैं ट्राई

Thu Oct 27 , 2022
त्योहारों के सीज़न में हम सभी को खरीदारी करना पसंद होता है. और आखिर क्यों न हो? यही तो समय है जब हम सब अपने मनपसंद खरीद कर और तैयार होकर घूम सकते हैं। बात कपड़ों की हो या लेटेस्ट गैजेट्स (Latest Gadgets) की, हर कोई दिवाली सेल (Diwali Sale) में कुछ न कुछ खरीदने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved