भोपाल। समाज में कभी बेटियों को अभिशाप माना जाता था, लेकिन बेटियों को वरदान बनाने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। आज मध्यप्रदेश में 42 लाख से अधिक बेटियां लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुईं हैं। लाड़ली लक्ष्मी सिर्फ योजना नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का अभियान बना है। लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मध्यप्रदेश को आगे ले जाने का काम करेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद है जिन्होंने बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया है। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने विदिशा में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में कही।
शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सामाजिक परिवर्तन का अभियान शुरू किया है। मध्यप्रदेश से शुरू हुआ बेटी बचाओ अभियान पूरे देश में बालिका सशक्तिकरण की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आगे बढ़ाते हुए इसे बेटियों की शिक्षा से जोड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved