img-fluid

लाड़ली लक्ष्मी योजना..लड़कियों की उच्च शिक्षा का खर्च उठाएगा शासन

May 09, 2022

बृहस्पति भवन सहित आंगनवाड़ी केंद्रों पर मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ
महिला एवं बाल विकास विभाग कई केन्द्रों पर नहीं जुटा पाया व्यवस्था

उज्जैन। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का वर्चुअल शुभारंभ कल शाम मुख्यमंत्री ने भोपाल से किया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नगर निगम ने स्क्रीन लगा दिए थे लेकिन कई केन्द्रों पर महिला एवं बाल विकास विभाग पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं जुटा पाया। योजना के दूसरे भाग में लाड़लियों की उच्च शिक्षा का खर्च शासन द्वारा उठाए जाने की बात मुख्यमंत्री ने कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की सभी आंगनवाडिय़ों एवं शहरों की सभी लाड़ली लक्ष्मियों से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में रूबरू हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच करते हुए कहा कि अब प्रदेश की लाड़लियों को उच्च शिक्षा की फीस की चिन्ता नहीं करना है। सभी की फीस मामा भरेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में इस तरह की पहली योजना प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही है। अब बेटियों को डॉक्टर, वकील, आईआईटी और वैज्ञानिक बनने की राह में फीस बाधा नहीं बनेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पालक सभी बेटियों को खूब पढ़ायें, खूब आगे बढ़ायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिये भी लाड़ली लक्ष्मियों को 25 हजार रुपये दो किश्तों में प्रदान किये जायेंगे। इस कार्यक्रम को शहर की आंगनवाडिय़ों से वर्चुअल जुड़कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा। केन्द्रों पर नगर निगम को दोपहर से ही एलईडी स्क्रीन लगाने की व्यवस्था कर दी थी, शेष व्यवस्थाएँ महिला एवं बाल विकास विभाग को जुटानी थी। शहरी क्षेत्र की कई आंगनवाड़ी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने के लिए पालक अपनी बेटियों को लेकर पहुँचे थे लेकिन हैरत की बात थी कि गर्मी के दिनों में भी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाड़लियों और उनके पालकों के लिए पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। शाम 4 बजे से ही बेटियाँ पालकों के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पहुँच गई थी। शाम साढ़े 6 बजे से मुख्यमंत्री का उद्बोधन शुरु हुआ, तब तक पानी नहीं होने से कई केन्द्रों पर आई बेटियाँ और उनके पालकों को प्यासा रहना पड़ा। बार-बार सरकारी वेबसाईट का नेटवर्क डाउन होने से कई जगह मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखने और सुनने में भी समस्या आई। सिंहस्थ मेला कार्यालय पर भी जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को देखा।

लाड़लियों का किया सम्मान
शहर की विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में बालिकाओं का तिलक लगाकर पुष्पहारों से सम्मानित किया गया। बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आश्वासन प्रमाण-पत्र पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल द्वारा वितरित किए गए।

Share:

भस्मारती की आनलाईन बुकिंग में इस माह के लिए जगह नहीं

Mon May 9 , 2022
भीड़ बढऩे के साथ ही महाकाल में आफलाईन और वीआईपी प्रोटोकाल अनुमति के लिए जद्दोजहद बढ़ी उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी के चलते महाकाल की तड़के 4 बजे होने वाली भस्मारती के लिए ऑनलाईन बुकिंग भी इस महीने के अंत तक फुल चल रही है। ऐसे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved