img-fluid

वाघा बार्डर की सैर करने जाएंगी मध्य प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी

April 12, 2022

  • दो से 11 मई तक मप्र में मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

भोपाल। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश की दो सौ लाड़ली लक्ष्मी मई में वाघा बार्डर की सैर करने जाएंगी। इसके लिए40 जिलों से तीन या चार बेटियों को चुना जाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को बेटियों का चयन कर नाम भेजने के निर्देश दिए हैं। इसमें बालिका के अभिभावकों की सहमति जरूरी है। राज्य सरकार दो से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन कर रही है।


इस दौरान 15 साल की आयु पूरी कर चुकी बेटियों को देश के विभिन्न् स्थानों का भ्रमण कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत पहला दल वाघा बार्डर का भ्रमण करने जाएगा। प्रस्तावित योजना के तहत अनूपपुर, आगर, आलीराजपुर, अशोकनगर, दतिया और निवाड़ी जिले से तीन-तीन बेटियों को चयन किया जाएगा। जबकि अन्य जिलों से चार-चार बेटियों का चयन होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले माह ही लाड़ली लक्ष्मी उत्सव बनाने की घोषणा की थी।

Share:

Mobile पर मिलेगी जमीनों की कुंडली

Tue Apr 12 , 2022
सिर्फ इस नंबर को डायल करने से सामने आ जाएगा जमीन का रिकॉर्ड भोपाल। अब किसानों को उनके मोबाइल पर खसरा-खतौनी सहित अन्य राजस्व रिकॉर्ड की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें सीएम जनसेवा 181 पर मोबाइल से फोन कर दस्तावेज की मांग करनी होगी। इसके लिए दस रुपए के हिसाब से प्रति कॉपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved