• img-fluid

    बंद नहीं होगी ‘लाडली बहना योजना’…CM मोहन यादव का ऐलान

  • August 01, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सतना (Satna) जिले के चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में जो भी घोषणाएं शामिल की गई थी, उन्हें क्रमानुसार पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद बहुत सारे लोग बोल रहे थे कि लाडली बहना योजना बंद हो चुकी है, हमारी योजना बंद नहीं होगी. यह भाइयों और बहनों का रिश्ता है यहां पैसे का महत्व नहीं है संबंधों का महत्व है. उन्होंने कहा कि हमारा आपका संबंध परमात्मा करें कि सारी जिंदगी बना रहे.

    उन्होंने चित्रकूट में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहनों को उपहार भी वितरित किए. इस मौके पर शासकीय योजनाओं के लाभ दिए जाने वाले प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से बहनों को समर्पित करते हुए “फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है सारी उम्र हमें साथ रहना है..” गीत गया.


    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में जो भी घोषणा की थी उन्हें भविष्य में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में साढ़े चार सो रुपए में गैस सिलेंडर की बात कही गई थी. इस घोषणा को सरकार ने पूरा कर दिया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई बहनों को उपहार भी वितरित किए.

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. बहन और भाई के बीच मनाए जाने वाले इस सबसे बड़े त्यौहार पर प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि अलग-अलग इलाकों में जाकर पर्व को मनाएंगे. इस बार मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के 1250 रुपये के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व पर ढाई सौ रुपये अतिरिक्त अर्थात ₹1500 खाते में डाले जाएंगे.

    Share:

    दिल्ली तक पहुंचा मप्र मूंग खरीदी का मुद्दा, दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में की ये बड़ी मांग

    Thu Aug 1 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों की मूंग खरीदी (Bought green gram from farmers) को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेर रही है। जहां एक तरफ प्रदेश स्तर पर कांग्रेसी नेता किसानों (MP Farmers) के मूंग खरीदी का मुद्दा उठा रहे हैं, वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved