विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी में बदलाव आएगा। लाड़ली बहना योजना के फार्म 5 मार्च से भरे जाएंगे। इस योजना के तहत 23 साल से ऊपर तक की महिलाओं को लाभ मिलेगा। बता दें कि इस योजना का लाभ माध्यम और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा। इसमें प्रदेश की एक करोड़ महिलाएं लाभान्वित होगी। इस योजना के लिए अगले माह आठ मार्च से आवेदन जमा होंगे। इसके दो माह बाद योजना के तहत चयनित महिला के बैंक खाते में एक हजार रुपये महीना जमा किया जाएगा। राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना पर प्रति वर्ष 12 हजार रुपये खर्च करेगी।
सीएम नवीन कृषि मंडी परिसर में आयोजित सीएम जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी बदल देगी। इस योजना में आयकर दाता परिवारों और पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को छोड़कर सभी वर्गों की महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। चौहान ने बताया कि इस योजना की शुरुआत आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से की जाएगी।योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से योजना के तहत फार्म एकत्रित किए जाएंगे। इस प्रकिया के दो माह बाद यानी जून माह से योजना लागू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सवा साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण की कई योजनाएं बंद कर दी। सीएम कन्यादान योजना के तहत बेटियों का पैसा हजम कर लिया, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इन योजनाओं को फिर शुरू किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved