img-fluid

देशभर में लोकप्रिय होगी लाड़ली बहना योजना

April 03, 2023

  • मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं को किया वर्चुअली संबोधित, कहा
  • 31 मई को जारी होगी लाड़ली बहना योजना के पात्रों की सूची
  • मुख्यमंत्री आज से तीन दिन जिलों में लाड़ली बहना और लाभार्थी सम्मेलन को करेंगे संबोधित

भोपाल। लाड़ली लक्ष्मी की तरह लाड़ली बहना योजना देशभर में लोकप्रिय होगी। यह बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। जब तक बहनें सबल, सशक्त, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरी नहीं होंगी, तब तक न कोई देश बन सकता है और न प्रदेश। इस योजना के तहत आवेदन भरने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आनलाइन आवेदन जमा होने के बाद 15 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण होगा। 31 मई को ग्राम पंचायत या स्थानीय निकाय में उपयुक्त जगह पर पात्रों की सूची चस्पा की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कही। वह लाड़ली बहना योजना को लेकर प्रदेश की ग्राम सभाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित कर रहे थे।



उन्होंने इस दौरान बालिकाओं और महिलाओं के लिए शुरू की गई सरकार की योजनाएं भी गिनाई। बेटी पैदा हो तो लाड़ली लक्ष्मी, स्कूल जाए तो किताब है, दूसरे गांव जाए तो साइकिल, स्कालरशिप की योजनाएं, फिर 12वीं में प्रथम श्रेणी में पास हो जाए तो गांव की बेटी योजना, उसका लाभ पांच हजार रुपया। प्रतिभा किरण योजना पांच हजार रुपये दिए जा रहे हैं। वह मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करे तो फीस मैं भरवाऊंगा। उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने चमत्कार किया है, बेटा और बेटियों का अनुपात बदलने लगा है।

सीएम आज से तीन दिन लाड़ली बहना सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी दिनों में बैतूल, खण्डवा और शहडोल जिले के ब्यौहारी में होने वाले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना और लाभार्थी सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 3 अप्रैल को बैतूल जिले में भू-आवासीय अधिकार योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विकास कार्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। लगभग एक लाख नागरिक सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 4 अप्रैल को खण्डवा जिले में लाड़ली बहना योजना की चर्चा करते हुए बहनों को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन भी लगभग एक लाख लोगों की भागीदारी वाला रहेगा। मख्यमंत्री जन-सेवा मित्रों को संबोधित भी करेंगे और विभिन्न प्रतिनिधि-मंडल से भेंट करेंगे। 5 अप्रैल को शहडोल जिले के ब्यौहारी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि प्रदान की जाएगी। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के साथ तेंदूपत्ता संग्राहक और मेधावी विद्यार्थी शामिल होंगे। पेसा एक्ट से जुड़ी ग्राम सभाओं के 15 हजार से अधिक प्रतिनिधि भी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने तीनों जिलों के सम्मेलनों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।

Share:

देश में कोरोना के 3500 से ज्यादा नए केस, इन 5 राज्यों में बढ़ा खतरा, जानें कितनों की गई जान

Mon Apr 3 , 2023
नई दिल्ली: भारत में कोविड के मामलों में मार्च की शुरुआत से बढ़ोतरी होने लगी है. इसके चलते केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सतर्क हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रविवार 2 अप्रैल को 3,641 नए मामले दर्ज किए हैं. ये आंकड़ा बीते छह महीने में सबसे ज्यादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved