भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि लाड़ली बहना योजना के फार्म अप्रैल में भरे जाना है। यदि इस अवधि में प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो इसे बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि बहनों को किसी भी स्थिति में परेशान होने नहीं दिया जाएगा। वे शनिवार देर शाम मंत्रालय के सामने स्थिति भीम नगर बस्ती में लाड़ली बहना योजना के शिविर पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने महिलाओं के आवेदन भी भरे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिलाओं से संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने भीम नगर निवासी शांता बाई राजपूत के आग्रह पर फोटो भी खिंचवाया। शांता बाई ने सालों तक मंत्रालय में साफ-सफाई का काम किया है।
रोजाना आ रहे 4 लाख आवेदन
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हुई थी। पहले दिन 43 लाख आवेदन आए। इसके बाद से इसमें तेजी आई। 1 अप्रैल तक 32 लाख आवेदन आ चुके हैं। औसतन 4 लाख महिलाओं के आवेदन जमा हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने देर शाम लाडली बहना योजना की समीक्षा बैठक में अफसरों से कहा कि शिविर में गड़बड़ करने वालों को किसी भ्ीा स्थिति में बख्शा नहीं जाए। शिविरों में कुछ तत्व बहनों को योजना में अधिक राशि देने के वायदे कर बहकाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता हुई तो शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का दोषी मान कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved