भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahna Yojana) के तहत आवेदन फार्म शनिवार से भरना शुरू हो जाएंगे। प्रदेश की करीब 80 लाख महिलाओं को जून से प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलने लगेंगे। भोपाल में योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवार और नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार कैम्प लगाए जाएगे। पात्र महिलाओं से फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक लिए जाएंगे। जिनकी ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल (online entry portal) और मोबाइल एप पर की जाएगी। भोपाल जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले कैम्प का माइक्रोप्लान तैयार कराया गया है।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन शनिवार से लिए जाएंगे। योजना के अंतर्गत समग्र आईडी में ईकेवायसी के साथ ही महिला का बैंक खाता आधार से लिंक तथा डीबीटी इनेब्ल्ड होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि समग्र आईडी में ईकेवायसी कराने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है । यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है कियोस्क, सेवा प्रदाता को सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है।
योजना के तहत आवेदन करने के लिए समग्र आईडी में ईकेवायसी, बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी इनेबल्ड होना जरूरी है। जिले में कोई भी पात्र महिला लाड़ली बहना योजना के लाभ से छूटे नहीं, इसके लिए अधिकारियों द्वारा सीएससी सेंटर्स, लोक सेवा केंद्र, कियोस्क तथा पंचायतों का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया जा रहा है और महिलाओं से भी चर्चा कर जानकारी ली जा रही है।
बता दें वेब पोर्टल एवं मोबाईल ऐप ऐन्ड्राइड का निर्माण, संचालन एवं संधारण मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन एमपीएसइडीसी द्वारा किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कैम्प प्रभारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रविष्टि के लिए निर्मित वेब पोर्टल का डोमेन lbadmin.mp.gov.in है तथा ऐन्ड्राइड मोबाईल ऐप CM Ladli Bahna (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpgov.laadli_behna) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इस पर समग्र लॉगिन आईडी का उपयोग कर लॉगिन किया जा सकता है।
वेव पोर्टल एवं मोबाईल ऐप के द्वारा कैम्प प्रभारियों के माध्यम से योजना अंतर्गत समस्त संभावित पात्र आवेदिकाओं के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि जिले के माइक्रोप्लान अनुसार 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 के मध्य की जाएगी। MPSDC द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved