इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां इंदौर में कहा कि जो महिलाएं आवेदन कर नहीं पाई है उनके लिए लाडली बहना योजना के आवेदन 25 जुलाई से शुरू होंगे। इनमें उन महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा जो 21 साल की विवाहित महिला है। साथ ही जिन के घर ट्रेक्टर हैं उन महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने आज यहां योजना की दूसरी किस्त भी सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में डाली। इसके पहले उन्होंने रोड शो किया, जिसमें वह एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
चौहान ने कहा कि वे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं और उनकी आय ₹10000 प्रति माह तक करना चाहते हैं। इसके लिए लाडली सेना की बहने काम करेंगी। सीखो कमाओ योजना की जानकारी भी उन्होंने दी और कहा कि वह लाडले भांजों का भी ध्यान रख रहे हैं। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी सहित इंदौर संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाडली बहने पहुंची थी। मुख्यमंत्री अब यहां से मोहनखेड़ा के लिए रवाना हो गए वहां भी लाडली बहना सम्मेलन रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved