– मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं के हित में की बड़ी घोषणा, महिलाओं को हर साल राज्य सरकार देगी 12 हजार रुपये
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार देर शाम नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) की तरह अब प्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की जाएगी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह एक हजार रुपये मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा। योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिन्दगी को और बेहतर बनायेगी। मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा।
महाकाल लोक की तरह बनाया जायेगा नर्मदापुरम लोक
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार देर शाम नर्मदा जयंती पर नर्मदपुरम के गौरव दिवस में शामिल हुए। उन्होंने नर्मदा घाट पर सपत्नीक नर्मदा मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की। मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर जिले को अनेक विकास कार्यों की सौगात देते हुए श्री महाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कॉरीडोर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम विकास के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। यहाँ आधुनिक बस स्टैण्ड भी बनाया जायेगा।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमि-पूजन
नर्मदा जयंती और गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री चौहान ने विकास कार्यों का जल मंच से वर्चुली भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इसमें प्रमुख रूप से 11 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन आयुक्त नर्मदापुरम के भवन का लोकार्पण, 1 करोड़ 97 लाख की लागत से रामलीला मैदान के उन्नयन, 2 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री अधो-संरचना एवं विभिन्न विकास कार्य और 5 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत वाले नगर के आडिटोरियम का वर्चुअली भूमि-पूजन किया।
कार्यक्रम में समारोह को सांसद राव उदयप्रताप सिंह और विधायक सीतासरन शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी एवं खनिज साधन मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved