• img-fluid

    लाड़ली बहना महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी योजना

  • March 14, 2023

    • मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में चल रहा है जनता की तकदीर और प्रदेश की तस्वीर बदलने का अभियान

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि सरकार की नीयत और नीति दोनों ठीक हो तो तस्वीर और तकदीर बदलती है। प्रदेश में जनता की तकदीर और प्रदेश तस्वीर बदलने का महाअभियान चल रहा है। मेरी जिंदगी का मकसद है, आपकी जिंदगी में खुशहाली लाना और इसके लिये मैं निरंतर कार्य कर रहा हूँ। यदि आपकी जिंदगी खुशहाल होती है, तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी योजना है। वे सीहोर जिले के शाहगंज में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के साथ समाज के सहयोग से शाहगंज आज प्रदेश के अन्य शहरों के लिये प्रेरणा बन गया है। शाहगंज स्वच्छता में छोटे शहरों में नंबर एक है। यहाँ शासन की सभी योजनाएँ व्यवस्थित रूप से लागू हुई हैं। गौरव दिवस का आयोजन भी व्यवस्थित ढंग से किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में बहनों का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है। लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी योजना है। आगामी 25 मार्च से इस योजना के फार्म भरवाए जाएंगे और 10 जून को बहनों के खातों में पैसा आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 56 हजार गरीब बेटियों की शादी सरकार द्वारा करवाई गई है और 44 लाख 40 हजार बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में बहनों के प्रति दुराचार करने वालों के विरुद्ध फाँसी की सजा का प्रावधान किया गया है। प्रसूति सहायता योजना में जन्म से पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार रूपये की सहायता दी जाती है।



    शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस रद्द होगा
    मुख्यमंत्री ने कहा कि नई आबकारी नीति में 1 अप्रैल से सभी शराब के अहाते बंद कर दिए जाएंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। पुरानी सरकार ने किसानों से कर्ज माफी के झूठे वादे कर उन्हें डिफॉल्टर बना दिया था। हमारी सरकार किसानों का ब्याज मुक्त करेगी और उन्हें जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिलवाएगी। शाहगंज क्षेत्र में आज स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के पट्टों का भी शीघ्र वितरण होगा। क्षेत्र के जो 13 गाँव नर्मदा पाइप लाइन से छूट गए हैं, उनके लिए 55 करोड़ रूपये की नई योजना बनाई जा रही है, जिससे 3400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। कोई खेत सूखा नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाहगंज क्षेत्र में नवीन नगर परिषद कार्यालय और कायाकल्प अभियान के अंतर्गत वार्डों में सीसी रोड निर्माण की घोषणा भी की।

    Share:

    एक अप्रैल से छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग के ही बिकेंगे सोने के गहने

    Tue Mar 14 , 2023
    बिना छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग के कोई भी आभूषण नहीं बेचा जा सकेगा भोपाल। एक अप्रैल से सोने के अभूषण पर छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग मिलेगी। बिना छह अंकीय एचयूआइडी हालमार्किंग के कोई भी आभूषण नहीं बेचा जा सकेगा। क्योंकि बीआइएस (ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड) ने पुराने चार अंकीय हालमार्किंग वाले अभूषणों की बिक्री पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved