• img-fluid

    महिला अपराध की मॉनिटरिंग भी करेगी लाड़ली बहना सेना

  • July 11, 2023

    • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सेना को दिलाई शपथ

    भोपाल। मप्र में महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के साथ ही उनकी सुरक्षा पर भी लाड़ली बहना सेना ध्यान देगी। घरेलू हिंसा, उत्पीडऩ और अन्य सभी अपराधों की सेना द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी और पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। इंदौर में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सेना को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर महिला की सुरक्षा के लिए यह टीम गठित की गई है और इसके माध्यम से हर महिला को कई स्तर पर लाभ मिलेंगे। हर क्षेत्र में गठित यह सेना महिला अपराधों की मानिटरिंग करेगी और पुलिस और संबंधित विभागों को इसकी जानकारी देगी।
    मुख्यमंत्री ने शपथ दिलाई…मैं, शपथ लेती हूं कि लाड़ली बहना सेना के सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने का काम करूंगी। मैं, अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले इस काम में हर संभव सहयोग करूंगी। मैं, बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करूंगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करूंगी। मैं नशा मुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ-सफाई, बेटी बचाने, पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधारों के अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लूंगी।


    वार्ड और गांव स्तर पर बन रही सेना
    प्रदेश के जिलों के प्रत्येक वार्ड में और प्रत्येक गांव में लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है। इसमें प्रदेश के प्रत्येक गांव, जिसकी आबादी 1500 से कम है, में 11 सदस्य एवं ऐसे गांव जिनकी आबादी 1500 से अधिक है, में 21 सदस्य की लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है। ग्राम/वार्ड स्तर पर लाड़ली बहना सेना बनाई गई है जिसमें गांव की 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएं सदस्य हैं। इसमें कुल संख्या में कम से कम 50 प्रतिशत सदस्य मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सदस्य हैं। लाड़ली बहना सेना में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को अनिवार्यता रूप से शामिल किया गया है। प्रत्येक सेना में सर्व-सम्मति से लाड़ली बहना सेना प्रभारी एवं लाड़ली बहना सेना सह प्रभारी मनोनीत किया गया है जो एक वर्ष तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा उस गांव की एक सक्रिय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लाड़ली बहना सेना के समन्वयक के रूप में मनोनीत किया गया है।

    सदस्य बनना भी बहुत आसान
    लाड़ली बहना सेना की सदस्यता प्राप्त करने के लिए 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएं, आंगनवाड़ी केन्द्र में जाकर अपना नाम पंजीकृत करा सकती हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंजीकृत महिलाओं की सूची सेक्टर पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराएगी। सेक्टर पर्यवेक्षक, सेक्टर अंतर्गत आने वाले सभी केन्द्रों पर गठित लाड़ली बहना सेना की सूची और समन्वयक के रूप में संबंधित ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का नाम परियोजना अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। लाड़ली बहना सेना के सदस्य लिखित में कारण सहित जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को देकर अपनी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं। ऐसे किसी भी रिक्त स्थान की पूर्ति लाड़ली बहना सेना प्रभारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा सर्व-सम्मति से की जाएगी।

    Share:

    सुनी सुनाई : मंगलवार 11 जुलाई 2023

    Tue Jul 11 , 2023
    दो मंत्रियों में बढ़ती दुश्मनी! मप्र के दो मंत्रियों के बीच आपसी मतभेद अब कट्टर दुश्मनी में बदलते जा रहे हैं। खबर आ रही है कि एक मंत्री दूसरे मंत्री के बेटे को बलात्कार के मामले में लपेटने की तैयारी में हैं। मंत्री जी के बेटे पर आरोप है कि उसने किसी फार्म हाऊस में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved