• img-fluid

    लाडली बहना योजना एक आंदोलन है

  • September 11, 2023

    • मुख्यमंत्री ने ग्वालियर से सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1269 करोड़ की राशि अंतरित की और नारा दिया

    भोपाल। ग्वालियर के फूलबाग में लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं हैं, बल्कि एक आंदोलन है। जब तक सांस रहेगी तब तक इस योजना को चलाऊंगा। यह योजना बहनों के दुख दूर करने का आंदोलन है। हर खुशी देने का आंदोलन है। मैंने पैसा नहीं सम्मान दिया है। बहनों के लिए कई तरह के काम शुरू करुंगा। बहनों को गरीब नहीं रहने दूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान ने नारा दिया कि लाड़ली शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी। इसके बाद सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को एक-दूसरे का हाथ पकडऩे के लिए भी कहा। सीएम ने संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर काम करेंगे। भाई (शिवराज सिंह) के साथ रहेंगे और अपने सपने पूरे करेंगे।



    मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर में बहनों ने फूलों की वर्षा की है। इसलिए मेरा संकल्प है कि आपको भी कोई परेशानी नहीं होगी। आपकी जिंदगी में भी अंधेरा नहीं होगा। मैं सभी बहनों से राखी नहीं बधवाया। लेकिन आप सभी मानना कि आपने राखी बांध दी है। जब द्रोपदी का अपमान हुआ तो उनके भाई कृष्ण ने उनकी रक्षा की। राखी का रिश्ता भाई बहन का प्यार है। सीएम ने कहा कि जिन बहनों के मकान रह गए हैं, नाम छूट गया है। जो नाम गलती से छूट गए हैं उन बहनों से आवेदन लेंगे। आवेदन लेके जांच करके लाडली बहना आवास योजना बना दी है। इसमें कच्चे घरों को पक्का बनाने की योजना बनाई हैं। हर साल मकान बनाते बनाते सभी बहनों के पक्के घर हो जाएंगे। जिन गरीब लाडली बहनों के बड़े बड़े बिजली के बिल आए हैं। उनहें सरकार भरवाएगी। इस महीने तक के बिल जीरो कर देंगे। जिन बहनों की खपत एक किलोवाट आएगी उनका बिल सौ रुपए आएगा। सीएम ने कहा पूजा अर्चना कर मैंने अचलेश्वर महादेव से मांगा कि प्रदेश के लिए पानी मांगा। मैं उनको प्रणाम करता हूं। भगवान ने भी सुन ली और पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। ये भी मांगा कि मेरी बहनों की जिंदगी के सभी दुख मुझे दे देना। मैं उनके सारे दुख पी जाउंगा। मेरे हिस्से की खुशी बहनों को दे दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर से 1250 रुपए कर दिए जाएंगे। बढ़ाकर अंत तक 3 हजार रुपए करुंगा। 12 वीं में 60 प्रतिशत बच्चे लाते हैं तो उन्हें लेपटाप के लिए 25 हजार रुपए देंगे। बच्चे स्कूलों में प्रथम, द्वितीय आएंगे उनहें स्कूटी देंगे। साढ़े चार चौ रुपए में ही लाडली बहनों को गैस कनेक्शन मिलेगा। जो सुविधाएं आपको दी जा सकती है। जिन बहनों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा दिया जाएगा। भाई का साथ दीजिए, मोदी जी का साथ दीजिए, भाजपा का साथ दीजिए।

    कांग्रेस को लॉक कर चाबी का चंबल में विसर्जन कर दो
    सम्मेलन केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार पर हमला किया। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस फिर आएगी, तो लाड़ली बहना योजना, कन्यादान योजना समेत महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं बंद कर देगी। इसलिए कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दिया जाए।

    अब टोल टैक्स बैरियर चलाएंगी बहनें
    मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि टोल टैक्स बैरियर भी बहनें चलाएंगी। यदि बहनें एक लाख रुपए कमाकर देंगी, तो 30 प्रतिशत उनको मिलेंगे। इससे वह सशक्त होंगी। बहनों को आत्मनिर्भर बनाना ही लक्ष्य है। शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से पूछा कि जो योजनाएं बंद करते हैं। आपके भाई मुझे गाली देते हैं, उनका साथ दोगी क्या? मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं तुम्हारे लिए जीऊंगा। यह धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक कर दूंगा। इसके बाद ष्टरू ने देख सकता हूं मैं सब कुछ होते हुए, नहीं मैं नहीं देख सकता तुमको रोते हुए गाना गाकर हितग्राहियों के खाते में एक क्लिक से एक हजार रुपए ट्रांसफर किए।

    Share:

    बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' की कमाई से हाहाकार! Shahrukh Khan की फिल्म ने बना दिए ये 10 रिकॉर्ड्स

    Mon Sep 11 , 2023
    मुंबई: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही गर्दा उड़ा रही है. फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड सेट कर रही है और तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई कर इतिहास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved