भोपाल। ग्वालियर के फूलबाग में लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं हैं, बल्कि एक आंदोलन है। जब तक सांस रहेगी तब तक इस योजना को चलाऊंगा। यह योजना बहनों के दुख दूर करने का आंदोलन है। हर खुशी देने का आंदोलन है। मैंने पैसा नहीं सम्मान दिया है। बहनों के लिए कई तरह के काम शुरू करुंगा। बहनों को गरीब नहीं रहने दूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान ने नारा दिया कि लाड़ली शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी। इसके बाद सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को एक-दूसरे का हाथ पकडऩे के लिए भी कहा। सीएम ने संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर काम करेंगे। भाई (शिवराज सिंह) के साथ रहेंगे और अपने सपने पूरे करेंगे।
कांग्रेस को लॉक कर चाबी का चंबल में विसर्जन कर दो
सम्मेलन केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार पर हमला किया। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस फिर आएगी, तो लाड़ली बहना योजना, कन्यादान योजना समेत महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं बंद कर देगी। इसलिए कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दिया जाए।
अब टोल टैक्स बैरियर चलाएंगी बहनें
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि टोल टैक्स बैरियर भी बहनें चलाएंगी। यदि बहनें एक लाख रुपए कमाकर देंगी, तो 30 प्रतिशत उनको मिलेंगे। इससे वह सशक्त होंगी। बहनों को आत्मनिर्भर बनाना ही लक्ष्य है। शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से पूछा कि जो योजनाएं बंद करते हैं। आपके भाई मुझे गाली देते हैं, उनका साथ दोगी क्या? मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं तुम्हारे लिए जीऊंगा। यह धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक कर दूंगा। इसके बाद ष्टरू ने देख सकता हूं मैं सब कुछ होते हुए, नहीं मैं नहीं देख सकता तुमको रोते हुए गाना गाकर हितग्राहियों के खाते में एक क्लिक से एक हजार रुपए ट्रांसफर किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved