लद्दाख। लेह में लोकसभा अध्यक्ष (Speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि लद्दाख (Ladakh) पूरे देश (Whole country) को एक संदेश (Message) देने वाला प्रदेश (State) होगा।
लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद इस क्षेत्र में विकास की काफी योजनाएं बनी हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर का काम भी चल रहा है। देशी और विदेशी पर्यटक यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं, पर्यटन का क्षेत्र विकसित होगा।
बिरला ने कहा, मुझे लगता है कि भविष्य में लद्दाख पूरे देश को एक संदेश देने वाला प्रदेश होगा, लद्दाख आत्मनिर्भर प्रदेश बनने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved