नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की कमी (Corona Vaccine Crisis) को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal of Delhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है। केजरीवाल (Kejriwal) ने सवाल किया कि देश में वैक्सीन की किल्लत (Vaccine crisis) है तो केंद्र सरकार(Central Government) वैक्सीन(Vaccine) क्यों नहीं खरीद रही है? उन्होंने कहा कि इस वक्त हमारा देश कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ युद्ध कर रहा है। ऐसे युद्ध के समय हम यह नहीं कह सकते कि सब राज्य सरकारें अपना-अपना देख लें। कल को अगर पाकिस्तान(Pakistan) भारत(Inda) से युद्ध (war) करता है तो हम ये थोड़ी कहेंगे कि सारी राज्य सरकारें अपना-अपना देख लें। यूपी वाले अपना टैंक खरीद लें, दिल्ली वाले अपने हथियार खरीद लें… ऐसे थोड़ी होता है।
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि सभी राज्य पिछले दो महीनों से वैक्सीन लाने के लिए पूरी शिद्दत से लगे हैं। उन वैक्सीन को छोड़कर जो केंद्र सरकार ने दिए, कोई भी राज्य अपने प्रयासों से एक भी एक्स्ट्रा वैक्सीन नहीं ला पाया, कई सरकारों ने ग्लोबल टेंडर निकाले, सारे टेंडर फेल हो गए। एक भी वैक्सीन का टीका अभी तक नहीं आया।
संबित पात्रा का केजरीवाल पर निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि संतोष की बात है कि दिल्ली में नए मामले कम हो रहे हैं, लेकिन दुख की बात है कि केजरीवाल की राजनीति जारी है. उन्होंने कहा कि हमने केजरीवाल को आज टीवी पर दो बार देखा, जिसका उद्देश्य सिर्फ खुद का प्रचार करना था.
संबित पात्रा ने आगे कहा कि केंद्र द्वारा सभी राज्यों को पिछले 130 दिनों में 20 करोड़ टीके उपलब्ध कराए गए हैं. दिल्ली सरकार के पास इस समय 1.5 लाख से अधिक टीके उपलब्ध हैं. प्रबंधन और वितरण करना दिल्ली सरकार का काम है, लेकिन आप (केजरीवाल) राजनीति कर रहे हैं.
पाकिस्तान वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज आपने (केजरीवाल ने) पाकिस्तान को इस मामले में लाने की कोशिश की. आपने पूछा कि क्या दिल्ली और यूपी युद्ध होने पर अलग-अलग हथियार और गोला-बारूद लेंगे? लेकिन जब हम सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान एक होकर लड़ते हैं, तो आप सवाल करते हैं. आपको (केजरीवाल) माफी मांगनी चाहिए.
वैक्सीन टेंडर पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि आपने (केजरीवाल) कहा था हम वैक्सीन निर्माताओं से अपनी बातचीत खुद करेंगे, हमें आजादी दो. लेकिन जब ऐसा होता है, तो आप कहते हैं कि यह केंद्र को संभालने की बात है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved