• img-fluid

    लैटिन अमेरिका में वैक्‍सीनेशन की गति धीमी, अमेरिका पहुंच रहे वैक्‍सीन पर्यटक

  • May 12, 2021

    मियामी। दुनिया के सभी देश अभी भी कोरोना संक्रमण(Corona Virus) के प्रकोप से जूझ रहे हैं। कई देशों ने इस घातक बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) तो बना ली है मगर इन टीकों (Vaccine) को जल्द से जल्द सभी नागरिकों को लगाना चुनौती बना हुआ है। टीकाकरण (Vaccination) शुरू होते ही कुछ लोग वैक्सीन की डोज(Vaccine Dose) लगवाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर पा रहे हैं ताकि वे जल्द से जल्द खुद को इस घातक बीमारी से सुरक्षित कर सकें। यही वजह है कि इन दिनों लैटिन अमेरिका (Latin america) से फ्लोरिडा (Florida) के तट पर आने वाले सैकड़ों पर्यटकों (Hundreds of tourists) की भीड़ दिखाई पड़ रही है। यह पर्यटकों कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए फ्लोरिडा पहुंच रहे हैं।
    लैटिन अमेरिकियों का कहना है कि उनके देश में टीकाकरण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें फ्लोरिडा आना पड़ रहा है। दरअसल, फ्लोरिडा के टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए कोई प्रमाण पत्र या दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होती। यहां लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना टीके लगाए जाते हैं, जिसकी सिंगल डोज ही दी जाती है। इस सुविधा के चलते लैटिन अमेरिकी देशों जैसे इक्वाडोर, अल-सल्वाडोर और वेनेजुएला से भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।
    होंडुरास से फ्लोरिडा के मियामी तट पर आई मारिया बोनिला ने बताया, ‘मेरे देश में वैक्सीनेशन बहुत धीमा है, न जाने मेरा नंबर कब आता। इसलिए मैं अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर यहां आ गई।’ उन्हीं की तरह मैक्सिको से आई 50 वर्षीय ब्लांका डियाज ने कहा, ‘मैक्सिको में अभी वैक्सीन लगना शुरू ही हुआ है। मेरा नंबर आने में वक्त लगता, इसलिए यहां आ गई।’
    वहीं, मियामी बीच के सिटी कमिश्नर डेविड रिचर्डसन ने कहा कि हम इस व्यवस्था से उन सब लोगों की मदद कर पा रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन की बेहद जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, ‘जिनके पास पैसा है वे खुद को सुरक्षित कर ले रहे हैं, लेकिन गरीबों के बारे में कोई नहीं सोच रहा।’
    गौरतलब है कि अमेरिका आने के लिए पर्यटकों को काफी रुपये भी खर्च करने पड़ रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए अमेरिका आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़त होते ही हवाई किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई। ब्यूनस आयर्स से मियामी की फ्लाइट टिकट जो करीब 1 हजार डॉलर (करीब 73 हजार रुपये) की पड़ती थी, वो अब दोगुनी में बुक हो रही है। इसी तरह अन्य फ्लाइट्स के रेट भी बढ़ गए हैं।

    Share:

    चीन की जनसंख्या में 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी, आबादी हुई 1.41 अरब

    Wed May 12 , 2021
    बीजिंग। विश्व की सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन(China) की जनसंख्या (Population) बढ़कर अब एक अरब 41 करोड़ हो गई है। पिछले 10 सालों में चीन (China)की आबादी में 5.38 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही अब चीन की आबादी बढ़कर 141 करोड़ हो चुकी है। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो National Bureau […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved