लद्दाख। लद्दाख में तनाव के बीच सोमवार को भारत-चीन की सेना के अधिकारियों के बीच हुई बैठक काफी लंबे वक्त तक चली। इस दौरान भारत की ओर से बैठक में सख्त रुख अपनाया गया। बैठक में भारत की ओर से मांग रखी गई है कि चीन को सभी विवादित प्वाइंट से तुरंत पीछे हटना चाहिए। साथ ही सेना को पीछे हटाने की शुरुआत चीन ही करे, क्योंकि विवाद को बढ़ावा भी उसने ही दिया है। करीब 12 घंटे से अधिक तक चली इस बैठक में भारत ने चीन के सामने इन मुख्य बिंदुओं पर बात की।
• चीन लद्दाख सीमा पर सभी विवादित प्वाइंट्स से पीछे हटे।
• लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से दोनों ओर से सेना को पीछे हटाने का रोडमैप तैयार किया जाए, जिस पर आगे बढ़ा जाए।
• चीन ने पहले नियम तोड़े थे, ऐसे में सैनिकों को पीछे हटाने की शुरुआत चीन करे और फिर भारत उसे फॉलो करेगा।
• पैंगोंग त्सो फिंगर इलाकों से तुरंत चीनी सेना पीछे हटे। हॉटस्प्रिंग, देपसांग का मसला भी भारत ने बैठक में उठाया।
सोमवार सुबह करीब नौ बजे ये बैठक शुरू हुई थी, जो देर रात तक चलती रही। अब मंगलवार को एक बार फिर दोनों देशों की सेना के कोर कमांडर आमने-सामने हो सकते हैं। ऐसे में इस विवाद को निपटाने के लिए लगातार बातचीत करने की कोशिश जारी रहेगी। भारत की ओर से दो टूक कह दिया गया है कि अगर चीन पूरी तरह से वापस जाने और पहले जैसी स्थिति बहाल नहीं करेगा, तो भारतीय सेना लॉन्ग हॉल के लिए तैयार है। यानी सर्दियों में भी भारतीय सेना सीमा पर डटी रहेगी।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भारत ने कुछ पहाड़ियों पर कब्जा किया है, जो सामरिक दृष्टि से काफी अहम हैं। यही कारण है कि बातचीत की टेबल अब घूम चुकी है और भारत अपनी शर्तों पर मसले को आगे बढ़ा रहा है। ये तनाव मई से जारी है और अगस्त के बाद एक बार फिर चरम पर पहुंचा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved