इन्दौर। परदेशीपुरा (Pardeshipura) में चेंम्बर में हत्या ( the killing) कर फेंकी गई लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन आशंका है कि यह लाश किसी मजदूर (laborer) की हो सकती है। इसके बाद लापता हुए मजदूरों की पुलिस जानकारी जुटा रही है। लगभग एक माह पहले परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में क्लर्क कॉलोनी (Clerk Colony) में एक चेंबर से युवक की लाश मिली थी। चेंबर चौक होने पर जब नगर निगम (Municipal council) की टीम पहुची और चेंबर खोला तो लाश मिली। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया था। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे, जिससे यह पता चलता था कि हत्या के बाद शव को चेंबर में फेंका गया है।
पुलिस ने कई लापता लोगों की जानकारी जुटाई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि पीएम करने वाले डॉक्टरों ने रिपोर्ट में कहा है कि शव के पंजे सख्त है, इससे ऐसा प्रतित होता है कि वह मजदूर हो सकता है। इसके बाद अब पुलिस शहर से पिछले दो माह में लापता हुए मजदूरों की जानकारी जुटा रही है। अमरेंद्रसिंह का कहना है कि इंदौर में बड़ी संख्या में बाहर से मजदूर आते है और उनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं होता है। संभवत इसके चलते अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन अब पुलिस आस-पास के जिलों से लापता हुए मजदूरों की भी जानकारी निकाल रही है। इस मामले में घटना स्थल के पास कोई फुटेज भी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इसके चलते मामला उलझा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved