सतना। satana शहर से लगी बिड़ला. सीमेंट फैक्टरी (Birla. cement factory) की सगमनियां मांइस मे सोमवार को बड़ा हादसा हुया। क्रेसर के फाइन बेल्ट में फशकर एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और मजदूर एकत्रित हुए और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। जानकारी के अनुसार बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री (Birla. cement factory) की सगमनिया खदान (Sagmania Mine) में सोमवार को भठिया कला निवासी रामनरेश पाल नाम के मजदूर की मौत हो गई। फाइन बेल्ट में फसकर मजदूर का सर धड़ से अलग हो गया। मौत की सूचना मजदुर के परिजनों को हुई। ग्रामीण और परिजन खदान पहुचे और उनके साथ अन्य मजदूर भी लामबंद हो गए।लाश देख आक्रोश भड़क गया और खदान कार्यालय और वहां खड़े वाहन में तोड़फोड़ कर दी। शव को परिजन उठाने नही दे रहे हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।परिजन 20 लाख रुपये मुआबजा की मांग कर रहे।