जबलपुर। आज एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर एकजुटता का परिचय देते हुए श्रमिकों के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। इस दौरान आर्डिनेंस फैक्ट्री के मजदूरों ने खमरिया स्टेट से वाहन रैली निकाली जो कि खमरिया बाजार में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान यूनियन नेताओं ने मजदूरों को संबोधित करते हुए उनके हक और अधिकारों के लिय हर स्तर पर लड़ाई लडऩे का संकल्प दोहराया।
फेडरेशन मंत्री रामप्रवेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जिस तरह शिकागों में मजदूरों के साथ हुए शोषण के खिलाफ मजदूरों ने लड़ाई लड़ी थी और सैकड़ो मजदूर शहीद हुए थे, वैसी ही स्थिति हमारे देश में निर्मित हो रहीं है। उन्होने कहा कि आने वाला समय मजदूरों के लिये चुनौतीपूण है, जिसका सामना सभी श्रमजीवी वर्ग को करना होगा। आने वाले समय में संघर्ष के लिए सभी मजदूर भाई तैयार हो जाए। इस अवसर पर लेबर यूनियन के महामंत्री अर्नब दास गुप्ता ने कहा की आज एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर खमरिया में जिस प्रकार विशाल रैली निकालकर एकता का परिचय दिया गया है, उसे हमेशा कायम रखना होगा। आज शाम 6 बजे से सिविक सेंटर में मजदूरों की विशाल रैली निकाली जायेंगी। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, राकेश रंजन, हरीश चौबे, दिनेश नामदेव, शिवेंद्र रजक, बबलू कुमार, संतोष सिंह, रोहित सेठ, आनंद कुमार, संगम कुमार, प्रभात रंजन, नंद किशोर रजक, प्रदीप गुप्ता के साथ सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved