मेड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा (Spanish Football League La Liga) मुकाबले में रियल मेड्रिड (Real Madrid) ने सेल्टा विगो (Celta Vigo) को 3-1 से हरा दिया। इस मैच में करीम बेंजेमा ने रियल मेड्रिड के लिए दो गोल किये। फ्रांस के स्ट्राइकर बेंजेमा ने शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में 20वें और 30वें मिनट में गोल किए। बेंजेमा के अलावा एसेंसियो ने इंजुरी टाइम में गोल दागा।
बेंजेमा का इस सीजन में रियल मेड्रिड के लिए सभी प्रतियोगिताओं में यह 23वां गोल है। सेल्टा विगो के लिए एकमात्र गोल मिना लोरेंजो ने 40वें मिनट में किया। इस जीत के बाद रियल मेड्रिड की टीम 28 मैचों में 68 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और अब वह टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड से तीन अंक ही पीछे है। रियल मेड्रिड ला लीगा में घर से बाहर पिछले 10 मैचों से अजेय है। हालांकि टीम ने पिछले चार मैचों से एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved