• img-fluid

    La Liga: बार्सिलोना ने हुएस्का को 4-1 से हराया

  • March 16, 2021

    मेड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा (La Liga) मुकाबले में बार्सिलोना (Barcelona) ने हुएस्का (Huesca) को 4-1 से हराया। इस मुकाबले में बार्सिलोना के लिए दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने दो गोल किये। इस मुकाबले में बार्सिलोना ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 13वें मिनट में ही मेसी ने गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद 35वें मिनट में एंटोएने ग्रिजमैन ने एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

    पहले हाफ की समाप्ति पर बार्सिलोना की टीम 2-0 से आगे रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही हुएस्का ने वापसी की और राफा मीर ने शानदार गोल कर बढ़त कम करने की कोशिश की। इसके बाद बार्सिलोना की ओर से ऑस्कर मिनगुएजा ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया और हुएस्का पर दबाव बढ़ाया।


    बढ़त लेने के बाद बार्सिलोना पर इस बढ़त को कायम रखने की चुनौती थी और हुएस्का बराबरी करने की कोशिश कर रहा था। हुएस्का जहां बढ़त कम करने की कोशिश कर रहा था तो वहीं मेसी ने 90वें मिनट में एक और गोल कर बार्सिलोना को 4-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

    इस जीत के बाद बार्सिलोना के 27 मैचों में 59 अंक हो गए हैं और उसका 27 मैचों में 63 अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड के साथ फासला चार अंकों का रह गया है।

    Share:

    अब आपको मिलेगी खरी शराब, प्रत्येक बोतल पर लगेगा QR कोड, जानें क्या होगा फायदा?

    Tue Mar 16 , 2021
    जयपुर। राजस्थान में अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिये नई आबकारी नीति (New excise policy) में विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन पर अब अमल होना शुरू हो गया है। शराब उत्पादन से लेकर बेचने तक के सभी चैनल्स में ‘ट्रैक एंड ट्रैस’ पॉलिसी (Track & Trace ‘policy) लागू की जा रही है। इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved