• img-fluid

    काइल जैमिसन ने कहा, विराट जीत के लिए सबकुछ झोंक देते हैं

  • August 26, 2021

     

    नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के दिग्गज ऑलराउंडर काइल जैमिसन (All-rounder Kyle Jamieson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अपना विचार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि विराट की कप्तानी में वह काफी सहज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि वह मैदान के अंदर जिस तरह से काफी आक्रामक रहते हैं, ठीक उसके विपरीत मैदान के बाहर उतने ही ज्यादा विनम्र रहते हैं। जैमिसन ने बताया कि विराट जब भी मैदान में उतरते हैं तो उन्हें मैच की जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक देते हैं। उन्होंने कहा, कोहली बहुत ही शानदार इंसान हैं। मैदान के बाहर उनके स्वभाव को वह काफी पसंद करते हैं। उन्हें जीतना पसंद है। जीत को लेकर उनके अंदर काफी जज्बा होता है। 

    कोहली के साथ खेलना सौभाग्य की बात
    जैमिसन ने कहा कि मेरे लिए ये काफी सौभाग्य की बात है कि मुझे आईपीएल (IPL) जैसे टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। काइल जैमिसन एक बार फिर अगले महीने से आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने अपने छोटे से करियर में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। यही वजह है कि आईपीएल 2021 (IPL2021) की नीलामी के दौरान उनके लिए आरसीबी (RCB) ने काफी महंगी बोली लगाई और उन्हें टीम में शामिल किया। जैमिसन को बेंगलोर ने नीलामी में 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल 2021 के सात मैचों में नौ विकेट लिए और बल्ले से 56 रनों का योगदान दिया। जैमिसन ने कहा, हमारी टीम में कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी हैं। ऐसे टूर्नामेंट में शामिल होना सुखद है।

    कुल 8 टेस्ट खेल चुके हैं जैमिसन
    काइल जैमिसन के टेस्ट करियर की शुरुआत काफी शानदार तरीके से हुई है। उन्होंने अभी तक कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 14.17 की औसत से 46 विकेट ले चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी में भी उनका औसत 42.66 का रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी काइल जैमिसन ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से कीवी टीम को मैच जिताया था। उन्होंने दोनों ही पारियों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पवेलियन भेजा था और कुल 7 विकेट चटकाए थे। बेहतर खिलाड़ी होने की वजह से आरसीबी एक बार फिर जैमिसन के ऊपर काफी डिपेंड करेगी। वो टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।  

    Share:

    Weather Updates: बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में झमाझम बारिश, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

    Thu Aug 26 , 2021
    नई दिल्ली। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो 30 अगस्त तक इन इलाकों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved