कीव (Kyiv) । कड़ाके की ठंड के बीच रूस द्वारा की जा रही हवाई बमबारी (aerial bombardment) से यूक्रेन (ukraine) के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त (power system completely destroyed) हो गयी है। इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर ऊर्जा आतंकवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रूस पर यूक्रेनी प्रतिरोध को हतोत्साहित करने के लिए रूसी सेनाएं सर्दियों को हथियार बना रही हैं।
वहीं कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने बताया कि रूस ने कीव की ओर 40 से अधिक ड्रोन दागे, लेकिन उनमें से कुछ को नष्ट कर दिया गया। रूसी हमले में ऊर्जा अवसंरचना सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं और शहर के एक जिले में विस्फोट हो गया।
रूस के समारा क्षेत्र के गवर्नर दमित्री अजरोव ने बताया कि मकीवका शहर में हुए हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों में क्षेत्र के निवासियों की अधिक संख्या थी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन द्वारा कुल छह रॉकेट दागे गए और उनमें से दो को मार गिराया गया। दावा किया गया कि तमाम गोला-बारूद रॉकेट हमलों में फट गए और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। इस बीच रूस की ओर से भी यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया जा रहा हमला लगातार जारी है।
विदित हो कि दो दिन पहले भी रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के रॉकेट हमले में उसके 63 सैनिक मारे गए हैं। रूस के नियंत्रण वाले दोनेत्स्क क्षेत्र में उस जगह रॉकेट हमला हुआ, जहां रूसी सैनिक तैनात थे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की ओर से हिमार्स प्रक्षेपण प्रणाली द्वारा छह रॉकेट दागे गए, जिनमें से दो को रूसी बलों ने नष्ट कर दिया। रूस भी यूक्रेन पर मिसाइलों से जवाब दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई इस प्रणाली का उपयोग करते हुए हमले कर यूक्रेनी बल प्रमुख लक्ष्यों को निशाना बनाने में सफल हो रहे हैं, जिसे रूस के लिए नया झटका माना जा रहा है।
वहीं रूस ने मिसाइल हमले जारी रखते हुए यूक्रेन के कई इलाकों को निशाना बनाने के लिए बीती रात कई ड्रोन भेजे। यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया कि कई हमलावर ड्रोन को मार गिराया गया है।
इन ड्रोन हमलों के साथ ही क्रेमलिन ने नागरिक बुनियादी ढांचे को लक्षित करने और अपने आक्रमण के लिए यूक्रेनी प्रतिरोध को कम करने के उद्देश्य से बमबारी का उपयोग करने की अपनी रणनीति में कोई कमी नहीं होने का संकेत दिया।
ड्रोन हमलों की यह बौछार साल के अंत में लगातार होने वाले हमलों की श्रृंखला में नवीनतम थी। इससे पहले नए साल की पूर्व संध्या पर हमलों में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने सोमवार सुबह कहा कि वायु रक्षा बलों के अनुसार, 40 विस्फोटक ड्रोन रात में कीव की ओर बढ़े और उन सभी को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कीव में 22, बाहरी कीव क्षेत्र में तीन और पड़ोसी प्रांतों में 15 ड्रोन नष्ट किए गए।
रूस अक्टूबर से लगभग साप्ताहिक रूप से यूक्रेनी बिजली और पानी की आपूर्ति पर हवाई हमले किए हैं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर ऊर्जा आतंकवाद का आरोप लगाया है क्योंकि हवाई बमबारी ने ठंड के मौसम में ऊर्जा आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया है। रूसी सेना द्वारा दागे गए ड्रोन, मिसाइल और तोप के गोले भी यूक्रेन के कई इलाकों में गिरे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved