-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खादी योग वस्त्र और मैट की बंपर बिक्री
नई दिल्ली (New Delhi)। देश के ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas.) के लाखों खादी कारीगरों के लिए योग दिवस (Yoga day) विशेष खुशी लेकर आया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) (Khadi Development and Village Industries Commission – KVIC) ने 8.67 करोड़ रुपये मूल्य के खादी योग वस्त्र और मैट (Khadi Yoga Clothing and Mats) की बिक्री की।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने देशभर में 55 खादी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों को 8,67,87,380 रुपये मूल्य के 1,09,022 योग मैट और 63,700 योग पोशाक बेचीं।
केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘ब्रांड पावर’ ने योग के साथ-साथ खादी की भारतीय विरासत को लोकप्रिय बना दिया है। उन्होंने कहा कि खादी परिवार के लिए यह खुशी की बात है कि इस बार हमारे खादी कारीगरों द्वारा बनाए गए विशेष योग वस्त्र और मैट की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved