श्योपुर (Sheopur)। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park News) में नौ चीतों की मौत के बाद एक और चीता के नहीं मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। निर्वा नाम की मादा चीता (female cheetah named nirva) की कॉलर आईडी खराब है। इससे उसकी लोकेशन कूनो प्रबंधन को नहीं मिल रही है। मादा चीता निर्वा पिछले 20 दिन से गायब है। अब उसे ढूंढने के लिए वन विभाग हेलीकॉप्टर की मदद लेने की तैयारी कर रहा है। 80 लोगों की टीम, दो ड्रोन और एक हाथी टीम भी अब तक निर्वा की तलाश में नाकाम ही रही है।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park News) से मादा चीता निर्वा 19 जुलाई से लापता है। मादा चीता निर्वा का कॉलर आईडी खराब है, जिसकी वजह से उसका संपर्क टूट गया है। संभावना जताई जा रही है कि मादा चीता निर्वा कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बाहर निकल गई है। कूनो नेशनल पार्क का जमीनी अमला लगातार मादा चीता निर्वा को खोजने के लिए प्रयासरत है, यहां तक की मादा चीता को खोजने के लिए हाथी का भी उपयोग किया गया, लेकिन कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन को सफलता नहीं मिल सकी है।
कूनो नेशनल पार्क में 14 चीते हैं, जो पूरी तरह से स्वस्थ है. यह सभी चीते बाड़े में है. इन चीतों में 7 नर, 6 मादा और 1 शावक शामिल हैं. जबकि नौ चीतों की मौत हो गई है। चीतों की मौत के सिलसिले की शुरुआत 26 मार्च से हुई थी. 26 मार्च को इन्फेक्शन की वजह से साशा की मौत हो गई थी। इसी तरह 23 अप्रैल को नर चीता उदय की हार्ट अटैक से जान चली गई थी. 9 मई को मादा चीता दक्षा की मीटिंग के दौरान मौत हुई, 23 मई को ज्वाला के एक शाव की मौत, 25 मई को ज्वाला के दो शावकों की मौत, 11 जुलाई को नर चीता तेजस की मौत, 14 जुलाई को सूरज की मौत के बाद धात्री भी मृत अवस्था में पाई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved