• img-fluid

    कूनो नेशनल पार्क: खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता

  • June 05, 2023

    श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park of Sheopur) से एक बार फिर से अच्छी खबर सामने आई है. नामीबिया और साउथ अफ्रीका (Namibia and South Africa) से श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों को एक-एक करके बड़े बाड़ों से खुले जंगल की सैर के लिए छोड़ा जा रहा है. स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों (steering committee members) के कूनो नेशनल पार्क में दौरा करने के बाद एक बार फिर से चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ने की कवायद की गई है.

    इस बार बड़े बाड़े से खुले जंगल में एक मादा चीता को छोड़ा गया है. कुनो प्रबंधन ने नामीबिया की मादा चीता धात्री को कुनो के बड़े बोमा से रिलीज करते हुए उसे खुले जंगल में छोड़ा है. खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता धात्री 17 सितंबर को कुनो नेशनल पार्क में 8 चीतों की सबसे पहली खेफ में कूनो नेशनल पार्क में लाई गई थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने हाथों से कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रिलीज किया था और लगभग 10 महीने से ज्यादा समय तक चीतों के विशेष बाड़े में रहने के बाद उसे खुले जंगल में दौड़ने के लिए छोड़ दिया गया है.


    पर्यटकों के दीदार के लिए कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों में से 7 चीतों को पहले से ही खुले जंगल में आजाद कर रखा है और अब धात्री मादा चीते के खुले जंगल में छोड़े जाने के बाद खुले जंगल में घूमने वाले चीतों की संख्या 8 हो गई है. खुले जंगल में छोड़े गए चीतों में अब 4 नर और 4 मादा चीता शामिल हैं जो पूरी तरह स्वस्थ हैं.

    कूनो के बाड़ों से खुले जंगल में छोड़े गए चीतों की सुरक्षा में लगी टीम 24 घंटे लगातार चीतों की मॉनिटरिंग में लगी है. ये संभावना भी जताई जा रही है कि कुनो प्रार्क प्रबंधन जल्द ही और 6 चीतों को बोमा से खुले जंगल में छोड़ सकता है. इससे पहले 29 मई को निरवा नाम की मादा चीता को खुले जंगल में छोड़ा गया था. इसे मिलाकर खुले जंगल में कुल चीतों के संख्या 7 हो गई थी. अब धात्री के आने के बाद कुल चीतों की संख्या 8 हो गई है.

    Share:

    NIRF की रैंकिंग में इंदौर IIM की रैंक गिरी, DAVV को टॉप-100 यूनिवर्सिटी में भी नहीं मिली जगह

    Mon Jun 5 , 2023
    इंदौर। एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेम वर्क) रैंकिंग-2023 में आईआईएम इंदौर (IIM Indore) की रैंकिंग एक स्थान गिरी है। शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने यह सूची जारी की है। आईआईएम इंदौर लगातार दूसरे साल इसमें पिछड़ा है। वहीं आईआईटी इंदौर को इस बार इस सूची में दो पायदान चढ़ा है। वहीं डीएवीवी (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved