• img-fluid

    कुणाल ने विजयवर्गीय को दी चुनौती, कहा : साहस है तो भाइपो का नाम बताएं

  • November 23, 2020

    कोलकाता। तृणमूल के पूर्व एमपी व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कैलाश विजयवर्गीय को चुनौती देते हुए कहा कि यदि साहस है, तो नाम बताएं। तृणमूल के प्रवक्ता व पूर्व सांसद कुणाल घोष ने कैलाश विजयवर्गीय पर पलट वार करते हुए कहा कि जिस तरह से युवा नेता पर आक्रमण किया जा रहा है, उससे साफ है कि भाजपा डर गई है। एक शब्द कैलाश विजयवर्गीय व अन्य कुछ नेता बार-बार बोल रहे हैं, वह शब्द “भाइपो” है, स्पष्ट रूप से बोलें। यदि कैलाश विजयवर्गीय में साहस है, हिम्मत है, नाम लेकर बताएं। भाव में नहीं बोलें। मै इसकी चुनौती देता हूं। कैलाश जी जिन्हें भाई कहते हैं, तो उनका “भाइपो” भी बीसीसीआई के सचिव हैं। वह चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वह राजनीति में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते।

    कुणाल घोष ने कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को लेकर भी हमला बोलते हुए कहा कि कैलाश जी के बेटे आकाश ने सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा दी। गुंडागर्दी के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय पर हमला बोलते हुए कहा कि शुभ्रांशु राय कैसे राजनीति में आएं? ऐसा तो नहीं हो सकता है कि यदि परिवार के सदस्य राजनीति में रहे, तो कोई और नहीं राजनीति कर सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अफगान शांति वार्ता की अड़चनों को कितना दूर कर पाए अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो?

    Mon Nov 23 , 2020
    कतर दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार देर शाम यहां तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इसके ठीक पहले काबुल में जोरदार आतंकवादी हमले हुए। वहां दहशतगर्दों ने घनी आबादी वाले इलाकों पर कई रॉकेट दागे, जिनसे आठ लोगों की मौत हो गई। उनमें से एक रॉकेट काबुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved