img-fluid

Anushka Sharma से शादी करना चाहते है Kunal Kapoor?, करण के शो में कही ये बात

September 07, 2021

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक करण जौहर(film director karan johar) का शो ‘कॉफी विद करण'(Show ‘Coffee with Karan’) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। शो में करण अपने मेहमान स्टार्स से कुछ टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछते हैं, फिर उनके जवाब देकर सेलेब्स फंस जाते हैं। करण मस्ती में जानबूझकर ऐसे ही सवाल पूछते हैं, जिनका जवाब देना स्टार्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन ये सेशन बड़ा मज़ेदार होता है।
हाल ही में करण के शो में ‘द एम्पायर सीरीज़’ के अभिनेता और बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर (Bollywood actor Kunal Kapoor) यहां पहुंचे। कुणाल के साथ इस दौरान सीरीज़ के बाकी दो लीड एक्टर्स डीनो मोरिया और टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी भी मौजूद थीं। हमेशा की तरह करण ने तीनों के साथ ढेर सारी मज़ेदार बाते कीं इसके बाद करण ने पहले दृष्टि से कुछ सवाल पूछे और फिर बारी आई कुणाल कपूर की। करण ने कुणाल कपूर से कुछ सवाल पूछे जिनमें से तीन सवाल बड़े ही अपटपेट थे। लेकिन कुणाल ने भी उन सवालों का जवाब बड़ी सादगी से जवाब दिया।



करण ने पूछा, ‘आप किसका गला काटना चाहेंगे? किससे शादी करना चाहेंगे? और किसे लॉक करना चाहेंगे? इसका जवाब देने के लिए करण ने कुणाल को तीन ऑप्शन्स दिए ‘आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा’। जवाब में कुणाल ने कहा, ‘मैं आलिया का गला काटना चाहूंगा, क्योंकि वो बहुत टैलेंटेड हैं। मैं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma )से शादी करूंगा, लेकिन इसके बाद मुझे लगता है विराट कोहली मेरा गला काट देंगे और दीपिका को मैं लॉक करना चाहूंगा, क्योंकि वो बहुत खूबसूरत हैं, तो बेशकीमती चीज़ों को लॉक रहना चाहिए’।
सीरीज़ की बात करें तो ‘द एम्पायर’ कुछ दिन पहले ही डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है। सीरीज़ में कुणाल, डीनो, दृष्टि धामी और शबाना आज़्मी लीड रोल में नज़र आ रहे हैं। वहीं करण जौहर की बात करें तो करण इस शो के अलावा इन दिनों बिग बॉस ओटीटी भी होस्ट कर रहे हैं जिसे अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर टेलीकास्ट किया जा रहा है।

Share:

अफगान में तैयार हो रही भारत के खिलाफ जमीन, चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर में तालिबान बन गया मोहरा 

Tue Sep 7 , 2021
काबुल। चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) का तालिबान (Taliban) प्रेम अनायास ही नहीं था। दरअसल, अफगानिस्तान (Afghanistan) के रास्ते भारत (India) को घेरने के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा था। सोमवार को तालिबान ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (economic corridor) में अपनी दिलचस्पी दिखाकर इस मंशा को भी साफ कर दिया है। ड्रैगन के बिछाए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved