img-fluid

कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, अग्रिम जमानत के बाद भी तीन और FIR

  • March 30, 2025

    मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर उनके हालिया व्यंग्य को कामरे के खिलाफ मुंबई में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई उनके स्टैंड-अप शो “नया भारत” में शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद हुई, जिसमें उन्होंने एक बॉलीवुड गाने की पैरोडी के जरिए कथित तौर पर शिंदे को “गद्दार”कहकर तंज कसा था।



    मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराई थी, जबकि अन्य दो शिकायतें नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक अन्य व्यवसायी की ओर से आई थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया है, लेकिन वह अभी तक जांच के लिए पेश नहीं हुए हैं।

    कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत
    एक दिन पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने कुणाल कामरा को शुक्रवार को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी। अदालत ने कामरा को इस शर्त पर राहत दी कि उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए एक बांड भरना होगा। न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने दूसरे प्रतिवादी (खार पुलिस) को भी नोटिस जारी किया तथा मामले की अगली सुनवाई सात अप्रैल के लिए निर्धारित की। कामरा ने दलील दी थी कि वह 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले आए थे और तब से वह “सामान्य रूप से इसी राज्य के निवासी हैं” और उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है।

    न्यायाधीश ने इस बात पर गौर किया कि विल्लुपुरम जिले में रहने वाले याचिकाकर्ता को उसके खिलाफ खार पुलिस द्वारा दर्ज किये गए मामले में गिरफ्तारी की आशंका है। याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि याचिकाकर्ता पर आरोप है कि उन्होंने “नया भारत” नामक एक ‘स्टैंड-अप’ कॉमेडी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं।

    7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत
    अभियोजन पक्ष के अनुसार, इससे उपमुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। वकील ने कहा कि जो आरोप लगा है, उसमें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। वह महाराष्ट्र में अग्रिम जमानत मांगने में असमर्थ हैं। याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि पार्टी (शिवसेना) के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों से उन्हें धमकी मिली है। उन्होंने महाराष्ट्र की अदालत में जाने के लिए अग्रिम जमानत मांगी।

    अदालत ने कहा, “इस बीच, यह अदालत 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत देने के लिए इच्छुक है। उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट, वनूर की संतुष्टि के लिए एक बांड भरना होगा।” यह विवाद खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कामरा (36) के हालिया शो से उपजा है, जहां उन्होंने एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते हुए एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया था। कामरा के शो के बाद शिवसेना समर्थकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने रविवार रात उस क्लब तथा होटल में तोड़फोड़ की थी, जहां शो का आयोजन किया गया था। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस कामरा को दो बार इस मामले में तलब कर चुकी है।

    कामरा का जवाब
    कुणाल कामरा ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वे अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा, “मैंने जो कहा, वही उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं इसे शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था पर हंसी-मजाक करना गैरकानूनी नहीं है। इसके साथ ही, उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने शिवसैनिकों की तोड़फोड़ की घटना का मजाक उड़ाया।

    राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
    इस मामले ने महाराष्ट्र में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमें व्यंग्य समझ में आता है, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है।” मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कामरा से माफी की मांग की और कहा कि “अर्बन नक्सल” और “लेफ्ट लिबरल” इस तरह के कृत्यों का समर्थन कर रहे हैं। दूसरी ओर, शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कामरा का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने सच कहा है।

    Share:

    आखिरी किस्त नहीं चुका पाया तो बैंक के दबाव में किसान ने कर ली आत्‍महत्‍या

    Sun Mar 30 , 2025
    जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले (Sri Ganganagar district) से एक दुखद लेकिन चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां ट्रैक्टर लोन की आखिरी किस्त ना चुका पाने पर बैंक (Bank) वालों ने किसान पर इतना दबाव बनाया कि उसके आत्महत्या कर ली। सिर्फ एक किस्त ना चुका पाने की वजह से बैंककर्मी उसे ट्रैक्टर जब्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved