मुंबई। शिवसेना कार्यकर्ताओं (Shiv Sena workers) ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) के शो की शूटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उपद्रवियों ने खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी और कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’ म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने ठाकरे पर हमला करते हुए कहा, ‘उनकी पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रही है। कामरा को अब शिंदे की आलोचना करने के नतीजों का पता चलेगा।’ सांसद ने ‘एक्स’ पर वीडियो प्रसारित करने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत की भी आलोचना की।
वहीं, राउत ने एक पोस्ट में कहा, ‘कुणाल कामरा प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया, जिससे शिंदे गिरोह नाराज हो गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ की।’ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
पुलिस की कार्रवाई
खार पुलिस ने इस मामले में शिवसेना के उप नेता रहूल कनाल और विभाग प्रमुख श्रीकांत सरमालकर और अन्य लोगों को पकड़ा है। उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में सरमालकर ने कहा, ‘हमें पुलिस स्टेशन लाया गया है और हमें देखना है कि गिरफ्तार किया गया है या नोटिस देने के बाद छोड़ दिया जाएगा’। खबर है कि खार पुलिस ने FIR दर्ज की है, जिसमें सरमालकर और 17 अन्य लोगों के नाम हैं। वहीं, 20 अज्ञात हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved