img-fluid

तीसरी बार समन जारी होने के बाद भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, की थी ये मांग

  • April 05, 2025

    मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सिलसिले में दर्ज मामले में शनिवार (5 अप्रैल) को मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए.

    मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेज आज पूछताछ होने के लिए कहा था लेकिन कुणाल कामरा हाजिर नहीं हुए, तीसरे समन पर भी जांच में जाहिर नहीं हुए. खार पुलिस सूत्रों के अनुसार कुणाल ने खार पुलिस अधिकारियों को एक चिठ्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने मांग को थी कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपना बयान दर्ज करवाना चाहता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि कामरा की इस मांग को पुलिस ने खारिज कर दिया है.


    अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा को तीसरी बार समन भेजकर पांच अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था. खार पुलिस का एक दल इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरे समन पर कामरा के पेश नहीं होने पर माहिम स्थित उनके आवास पहुंचा था.

    मद्रास उच्च न्यायालय ने कामरा को सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं. नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में ‘कॉमेडियन’ के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकियां खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दी गई हैं.

    Share:

    वक्फ बिल के मुद्दे पर अनिल विज का AIMIM प्रमुख पर हमला, 'ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके'

    Sat Apr 5 , 2025
    डेस्क: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने वक्फ संशोधन बिल के मसले को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. मंत्री ने ये भी कहा कि वक्फ बिल संसद में पास हुआ है और इसे सभी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved