• img-fluid

    कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस Leena Jumani की टूटी सगाई, बोलीं- ‘वजह नहीं बताउंगी’

  • June 02, 2021


    मुंबई. टीवी सीरीयल के सितारों की पर्सनल लाइफ में आजकल कुछ खास ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) के करण मेहरा (Karan Mehra) और एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच धोखा और आविश्वास के दीमक ने इस प्यारे रिश्ते को बर्बाद कर दिया है। इसी बीच खबर है कि ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) की एक्ट्रेस लीना जुमानी (Leena Jumani) ने अपनी सगाई तोड़ दी है।

    ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लीना ने सगाई के 5 साल बाद इस रिश्ते को तोड़ दिया है। दोनों वैसे 1 साल पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन अब फाइनली एक्ट्रेस ने सगाई तोड़ दी है। लीना ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। लीना ने बताया था कि दोनों ने 3 साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2014 में सगाई कर ली थी।



    वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप को कन्फर्म करते हुए लीना ने कहा, ‘हां, मैं और राहुल अब साथ नहीं हैं। साल 2014 में हमने सगाई की थी और शादी करना चाहते थे, लेकिन चीजें ठीक नहीं हुईं। मैं इस बारे में नहीं बताना चाहती कि क्या गलत हुआ हमारे बीच। मैं चाहती हूं कि वह जहां भी रहें खुश रहें।’

    बता दें इससे पहले लीना जुमानी (Leena Jumani) विक्रम भट्ट की इस वेब सीरीज ‘माया 2’ से चर्चा में आई थीं। उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस सीरीज में टीवी एक्ट्रेस लीना जुमानी मुख्य भूमिका में थी और उनके साथ प्रियल गौर भी नजर आई थी ।

    Share:

    Corona में Insurance Policy से लोगों का टूटा भरोसा

    Wed Jun 2 , 2021
    हेल्थ में निवेश से तो सेविंग स्कीम भली भोपाल। मेडिक्लेम या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Mediclaim or Health Insurance Policy) आदमी इसलिए लेता है कि जरूरत के वक्त किसी हादसे या बीमारी में तुरंत आर्थिक मदद मिले। यह ऐसा निवेश है जिसमें आदमी सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन कोरोना (Corona) काल में इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance policy) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved