नलखेड़ा। दीक्षार्थी संयमी तिलगोता कुमारपाल महाराजा बनकर अश्व पर सवार होकर ठाट- बाट से अपनी प्रजा श्री संघ के साथ जब जिन मंदिर जी मैं देवाधिदेव, तीन लोक के नाथ परमात्मा की आरती उतारने के लिए नगर की सड़कों पर निकली तो नगरवासी इस दृश्य को निहारने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में जमा हुए थे। नगर में चल रहे दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार रात्रि को दीक्षार्थी संयमी तिलगोता अपने निवास खंडेलवाल कंपाउंड से सकल श्री संघ के साथ गाजे-बाजे एवं ढोल- ढमाकों के साथ कुमारपाल महाराजा की वेशभूषा में अश्व पर सवार होकर हृदय में उल्लास तथा चेहरे पर प्रसन्नता के भाव के साथ परमात्मा की आरती उतारने के लिए चल समारोह के रूप में जिन मंदिर जी पहुंची। जहां पर दीक्षार्थी तथा उनके परिजनों द्वारा परमात्मा की 108 दीपों से महाआरती की गई। समाज की महिलाओं द्वारा भी अपने-अपने घरों से लाए गए धी के दीपक से परमात्मा की आरती की गई। चल समारोह के दौरान स्थान-स्थान पर समाजजनों व नगर वासियों द्वारा कुमारपाल महाराजा बनी दीक्षार्थी का बहुमान किया गया। आरती के पश्चात रात्रि में दीक्षार्थी संयमी के द्वारा सागर वाटिका में बनाए गए विशाल मंच से हृदयस्पर्शी नाटिका अनादि मुनि की प्रस्तुति दी गई। नाटिका में समाज की बालिकाओं तथा बच्चों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं तथा समाजजन सागर वाटिका में उपस्थित थे। नगर की बेटी मुमुक्षु संयमी तिलगोता जो कि 18 मार्च को भव्य समारोह में दीक्षा ग्रहण कर श्वेतांबर जैन साध्वी बनने जा रही। जिनका दीक्षा महोत्सव का यहां कार्यक्रम नगर के मध्य स्थित पांडिया कॉलोनी में बनाई गई सागर वाटिका के विशाल प्रांगण में 14 मार्च से प्रारंभ होकर 18 मार्च तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा।
संयम पर मंचीय कार्यक्रम हुआ
दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को दोपहर 3 बजे से सागर वाटिका में बनाए गए मंच से समाज की सिद्धचक्र सामायिक मंडल, चंदा प्रभु बहू मंडल, हेमप्रभा महिला मंडल के साथ समाज के बालक बालिकाओं द्वारा संयम जीवन पर मंच के माध्यम से एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम 2:30 घंटे तक चला जिसे देखने के लिए समाज के साथ नगरवासी भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे।
आचार्य श्री का भव्य मंगल प्रवेश जुलूस आज
नलखेड़ा। नगर की बेटी मुमुक्षु संयमी तिलगोता के दीक्षा समारोह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आचार्य भगवंत विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी का नगर में भव्य मंगल प्रवेश आज होने जा रहा है। समाजजनों द्वारा इस अवसर पर नगर में चल समारोह निकाला जाएगा। आगामी 18 मार्च को भगवती दीक्षा ग्रहण कर श्वेतांबर जैन साध्वी बनने जा रही मुमुक्षु संयमी तिलगोता के दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नवरत्न कृपा प्राप्त आचार्य भगवंत परम पूज्य विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी का नलखेड़ा नगर में आज गुरुवार को भव्य मंगल प्रवेश होगा। जैन समाजजनों द्वारा दाल मिल परिसर से प्रात: 8:30 बजे चल समारोह ढोल ढमाकों व बैंड-बाजों के साथ नगर में निकाला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved