मुंबई। लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक बार फिर नए विवाद को जन्म दे दिया है। एक कार्यक्रम में मंच से कुमार विश्वास ने बच्चे का नाम तैमूर (Taimur) रखने पर बिना नाम लिए हुए सैफ अली खान और करीना कपूर (Saif Ali Khan and Kareena Kapoor) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते, लेकिन जिस लंगड़े ने बाहर से आकर हिंदुस्तान की मां-बेटियों संग रेप किया, वही लफंगा मिला था बच्चे का नाम रखने के लिए? इससे पहले भी कुमार विश्वास बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का बिना नाम लिए निशाना साध चुके हैं, जिसपर काफी विवाद हुआ था।
यूपी के मुरादाबाद में कार्यक्रम करते हुए कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए हुए करीना कपूर और सैफ अली खान पर हमला बोला। कुमार ने कहा, ”मायानगरी में बैठे लोगों को समझना होगा कि देश क्या चाहता है। यह चलेगा नहीं कि लोकप्रियता, पैसे हमसे लोगे, लेकिन जब औलाद होगी तो उसका नाम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, यह नहीं चलेगा। इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते। रिजवान, उस्मान या कुछ भी। क्या एक ही नाम मिला?”
उन्होंने संभल के बहाने कहा कि उन्हें ये किसने सिखाया था कि मंदिर तोड़ें और मस्जिद बनाएं। कटाक्ष करते हुए कहा कि मस्जिदें तुमने बनाई मंदिरों को तोड़कर.. क्या मस्जिदें बन नहीं सकती थी मंदिरों को छोड़कर…। कुमार विश्वास ने कहा कि 75 साल बाद अब यह देश जाग चुका है। ये अब कभी नहीं सोएगा, चाहे किसी की सरकार आए। सनातन का हिमायती होने को लेकर मिल रही धमकियों पर कुमार विश्वास ने ताल ठोंककर कहा कि उन्हें पद, प्रतिष्ठा से लेकर सियासत के ओहदे कभी मंजूर नहीं होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved