img-fluid

कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब बाबा रामदेव पर की टिप्‍पणी, भड़क उठे लोग, दिया ये जवाब

December 25, 2024

नई दिल्‍ली । कुमार विश्‍वास (Kumar Vishwas) सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के ऊपर टिप्पणी करके कुमार विश्वास पहले ही सुर्खियों में हैं। इस बीच उनका एक और वीडियो (Video) सामने आया है। इस वीडियो में कुमार विश्वास योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पर टिप्पणी कर रहे हैं। इस वीडियो को स्ट्रीट्स ऑफ मेरठ के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में बाबा रामदेव पर कुमार विश्वास की टिप्पणी से लोग भी भड़क उठे हैं। कमेंट्स में लोगों ने कुमार विश्वास को याद दिलाया है कि योगगुरु ने स्वदेशी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, कुछ लोगों ने लिखा है कि उन्हें कुमार विश्वास से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

इस वीडियो में कुमार विश्वास कहते हैं, बिना नाम लिए बाबा रामदेव को निशाना बना रहे हैं। वह कहते नवरात्रि में मैंने उनका नमक खरीदा। वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि नहीं खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा। कुमार विश्वास आगे कहते हैं कि उस नमक पर ऐसी इबारत लिखी हुई थी कि इस्लामुद्दीन भी खरीद ले। उसके ऊपर लिखा हुआ था, 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक।


कुमार विश्वास यहीं नहीं रुकते, वह आगे कहते हैं कि आदमी भावुक हो जाता है। वह चित्र बनाने लग जाता है कि बाबा कैसे चढ़ा होगा धोती ऊपर करके। कैसे फावड़े ने नमक निकाला होगा। बालकृष्ण जी टोकरी लेकर पीछे खड़े होंगे। उन्होंने कहाकि नीचे कि लाइन जो लिखी हुई थी वह और भी कमाल। नीचे लिखा था, एक्सपायरी डेट 7 फरवरी। ऐसा लग रहा है कि बिल्कुल टाइम पर निकाल लाए बाबा, वरना पड़े-पड़े सड़ जाता।

इस वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, रामदेव बाबा की जगह अगर आप गुटखा प्रचार पर बोलते तो शायद ज्यादा अच्छा होता। एक अन्य ने कमेंट किया है, हम भारतीय इसी तरह अपनों से ही जलते हैं। कुछ कुलवेंद्र सिंह शेखावत नाम के व्यक्ति ने टिप्पणी की है, ‘कुमार विश्वास बी लाइक, चार लोगों की तालियां सुनने के लिए कुछ भी बोल देता हूं। वहीं, कुछ यूजर्स ने कुमार विश्वास की निडरता के लिए उनकी तारीफ भी की है।

Share:

अजूबा कार्ड : बीड़ी कुमारी weds कैंसर कुमार, खतरनाक शादी में मासूम बाराती, विवाह स्थल-श्मशान घाट...

Wed Dec 25 , 2024
नई दिल्‍ली। शादियों का सीजन अगले साल 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया (social media ) पर ऐसा वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है कि आपकी हंसी छूट जाएगी। पूरी डिटेल देखकर पसीने भी निकलेंगे… कार्ड की शुरुआत खतरनाक विवाह के मासूम बाराती… से की गई है। फिर श्लोकों के स्थान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved