उज्जैन: कवि कुमार विश्वास (poet kumar vishwas) की रामकथा इन दिनों मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में चल रही है. तीन दिवसीय इस रामकथा के पहले दिन ही कुमार विश्वास ने RSS के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे संघ समेत बीजेपी कार्यकर्ता खफा हो गए. दरअसल, किसी बात पर कुमार विश्वास ने यह कह दिया कि ‘वामपंथी कुपढ़ हैं और RSS अनपढ़’.
इसके बाद नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर कुमार विश्वास ने माफी नहीं मांगी तो, उनकी रामकथा जारी नहीं रखने देंगे. न ही उन्हें उज्जैन में कदम रखने देंगे. इसके कुछ समय बाद ही कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है. वीडियो के जरिए कुमार विश्वास ने कहा कि वह एक बच्चे से बात कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ बोला. इसका लोगों ने गलत अर्थ निकाल लिया है.
जय-जय सिया राम. कथा प्रसंग में उन्होंने उनके साथ काम करने वाले एक बच्चे के बारे में टिप्पणी की, जो संयोग से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में काम करता है. पढ़ता-लिखता कम है, बोलता ज्यादा है. मैंने उससे बस यह कहा कि तुम पढ़ा-लिखा करो, तुम पढ़ते नहीं हो. वामपंथी कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो. इसे कुछ विघ्नसंतोषियों ने ज्यादा फैला दिया.
कुमार विश्वास ने कहा कि बुधवार को उन्हें ये पता चला कि कुछ लोग रामकथा भंग करने की बात कर रहे हैं. तो एक बात याद रखिए कि रामकथा भंग कौन करता है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि रामकथा में पहुंचे और जो मैं बोल रहा हूं, वही अर्थ समझें. अगर आप दूसरा अर्थ निकालते हैं, तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं. अगर कोई गलत संदेश गया है, तो उसके लिए मुझे माफ करें. गौरतलब है कि कुमार विश्वास की इस टिप्पणी के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट किया और लिखा, ‘आप राम कथा करने आएं हैं तो केवल राम कथा कहिए, प्रमाण पत्र मत बांटिए.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved