img-fluid

कुमार मंगलम ने दिए आदित्य बिड़ला ग्रुप में नए चेहरे की एंट्री के संकेत, परिवार का सदस्‍य ही संभालेगा कमान

April 27, 2023

नई दिल्‍ली । उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Industrialist Kumar Mangalam Birla) ने वोडाफोन आइडिया (वीआई) के निदेशक मंडल में फिर से शामिल होने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) में नए चेहरे की एंट्री के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार का ही कोई सदस्य ग्रुप की कमान संभालेगा।


क्या कहा बिड़ला ने
उन्होंने कहा- मुझे इस कारोबार में ‘उम्मीद’ नजर आती है। बता दें कि कर्ज के बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड में बिड़ला गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं। बिड़ला ने कहा-मुझे लगता है कि हम कंपनी में फिर से उम्मीद देख रहे हैं। एक प्रवर्तक के रूप में मैंने सोचा कि यह सही है कि मैं कारोबार को आगे ले जाने की अपनी इच्छा का भी संकेत दूं। यही वजह है कि मैंने निदेशक मंडल में फिर आने का फैसला किया।

बिड़ला ने कहा कि सरकार रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दूरसंचार क्षेत्र में तीन कंपनियों के बने रहने बारे में काफी मजबूत है और उद्योग को प्रोत्साहन दे रही है। सरकार हाल ही में बकाया राशि को परिवर्तित करके वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है। उन्होंने यह स्वीकार किया कि कंपनी की प्रतिद्वंद्वी कंपनियां भारती एयरटेल और रिलायंस जियो अच्छा कर रही हैं।

आदित्य बिड़ला समूह की कमान
बिड़ला ने यह भी बताया कि उनके परिवार का ही एक सदस्य 60 अरब डॉलर के आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन के रूप में उनका स्थान लेगा। हालांकि, बिड़ला ने नाम पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने यह जरूर कहा कि बेटे आर्यमन और बेटी अनन्या कुछ साल पहले कारोबार में शामिल होने के बाद से अब भी सीख रहे हैं।

Share:

  • गुरुवार के दिन कर लें ये आसान व खास उपाय, खुल जाएगा आपकी बंद किस्मत का ताला

    Thu Apr 27 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। आज दिन गुरुवार है और मान्‍यता के अनुसार हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन (Thursday Remedies) भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि बृहस्पतिवार के दिन जगत के पालनहार की पूजा करने और व्रत रखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved