• img-fluid

    सामाजिक प्रेरणा के रूप में कुलश्रेष्ठजी हमेशा हमारे बीच रहेंगे-नागर

  • May 14, 2023

    उज्जैन। जब-जब उज्जैन के शैक्षणिक इतिहास को लिखा जाएगा, जब-जब उज्जैन में सामाजिक कार्यों के इतिहास को निकाला जाएगा। तब-तब कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाएगा। कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ जी ने जो कार्य किए हैं वह उनकी प्रेरणा के रूप में हमेशा जीवंत रहेंगे। यह बात वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेम नारायण नागर ने कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ की श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कही। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि श्री कुलश्रेष्ठ ने पूरा जीवन शिक्षा के प्रसार और सामाजिक सेवा के प्रति समर्पित किया। आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि श्री कुलश्रेष्ठ ने जीवन के अंतिम समय तक सामाजिक कार्यों के प्रति सक्रिय रहे। न्यायमूर्ति उदय सिंह बेहरावत ने कहा कि वकालत के क्षेत्र में भी उन्होंने बहुमूल्य योगदान दिया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को चेयरमैन प्रताप मेहता ने कहा कि जीवन के कई कार्य श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ के साथ में करने का मौका मिला वे सभी अब हमारे लिए स्मृति है।


    श्रद्धांजलि सभा को अमित श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुल्मी, वरिष्ठ शिक्षाविद दिवाकर नातू, प्रख्यात कबीर गायक पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया, सेवाधाम आश्रम के सुधीर भाई गोयल, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय जैन ने भी श्री कुलश्रेष्ठ के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजलि सभा का आरंभ सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य भी उपस्थित रहे। सनातन धर्म से मौन तीर्थ पीठ गंगा घाट पीठाधीश्वर सुमनानंद गिरिजी, सिख धर्म से चरणजीतसिंह गिल, ईसाई धर्म से फादर पास्टर ब्लेसन, ब्रम्हाकुमारी उषा बहन ने भी भावांजलि व्यक्त की। भारतीय ज्ञानपीठ संस्थान की निदेशक श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि संस्थान की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ जी की पावन स्मृति में प्रतिवर्ष 36 छात्राओं को स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। 12 छात्राओं का शिक्षण शुल्क माफ किया जाकर 12 छात्राओं को निशुल्क गणवेश एवं 12 अन्य छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. यतींद्र सिंह सिसौदिया, अशोक कड़ेल, बाबूलाल मालवीय, अनिल शर्मा, विवेक जोशी, पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी, रवि राय, सोनू गहलोत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव, प्रमोद जैन, कमल सिंह आंजना, राजेश जैन, मोहनलाल पांडे, डॉ. राकेश ढंड, डॉ हरीश व्यास, माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के1 गुप्ता, देवकरण शर्मा, डॉ. शैलेंद्र पाराशर, डॉ. पिलकेंद्र अरोरा, मनीष शर्मा, संजय ठाकुर, मुकेश यादव, स्वामी मुस्कुराके, डॉ. प्रेम छाबड़ा, डॉ. पुष्पा चौरसिया सहित विभिन्न संस्थाओं के कई गणमान्य जन उपस्थित थे। संचालन डॉ. गिरीश पंड्या ने किया।

    Share:

    किसानों को करोड़ों का ब्याज माफ, लेकिन नारे लिखने के लिए 500 रुपए भी नहीं

    Sun May 14 , 2023
    उज्जैन। प्रदेश सरकार ने 3 दिन पहले ही प्रदेश के 11 लाख किसानों का हजारों करोड़ रुपए का कृषि ऋण का ब्याज माफ कर दिया है, लेकिन सहकारी समितियों के पास उसकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए 500 रुपए भी नहीं हैं। हाल ही में 10 मई को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved