img-fluid

बाधक मकानों के कारण फिर अटका कुलकर्णी भट्टा का काम

July 11, 2021

कुछ परिवार मल्टियों में फ्लैट लेने को राजी हुए तो कुछ की नहीं बन पा रही सहमति
इन्दौर। कुलकर्णी भट्टा पुल के काम में शुरू से लेकर आखिरी तक विवादों का अंत ही नहीं हो पा रहा है। पहले पुल का काम शुरू करने के लिए पांच से सात साल मशक्कत चलती रही और जैसे-तैसे कुछ हिस्सों में काम हुआ तो अब मकानों की बाधाओं के कारण मामला उलझन में पड़ गया है। कुछ परिवारों को फ्लैट आवंटित कर दिए गए हैं, जबकि कुछ परिवारों की सहमति नहीं बनने के कारण मामला अटका हुआ है। इसी के चलते कई जगह काम भी बंद पड़ा है।


कुलकर्णी भट्टा पुल के लिए निगम ने कई बार काम तेजी से शुरू कराने की कोशिश की, लेकिन स्थितियां ऐसी बनीं कि काम समयावधि तो दूर की बात महीनों बाद तक पूरा नहीं हो पा रहा है। इसी के चलते अब तक कुछ हिस्सों में ही पिलर और स्लैब डालने का काम हो पाया है। पिछले दिनों दो झोन के अंतर्गत आने वाले कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र के रहवासियों के लिए निगम ने ड्रॉ निकालकर उन्हें फ्लैट आवंटित किए थे। इनमें करीब 40-50 परिवारों को फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी, जबकि बाकी करीब 60 से 70 लोगों को फ्लैट आवंटित किए जाने हैं। उनके मकानों के हिस्से पुल की सर्विस रोड और अन्य कार्यों में बाधक हैं। पिछले दिनों दो बार रहवासियों को समझाइश देने के लिए निगम के अफसरों की फौज पहुंची थी और नपती को लेकर विवाद के चलते दोबारा नपती भी गई थी, मगर उसके बावजूद रहवासियों को वहां से शिफ्ट कराने पर सहमति नहीं बन पाई। अधिकारियों का कहना है कि वहां कुछ परिवार शिफ्ट होने को तैयार हैं, लेकिन अधिकांश परिवारों के सहमत नहीं होने के कारण मामला उलझन में पड़ा हुआ है। इसी के चलते पुल के काम में देरी हो रही है। आने वाले दिनों में रहवासियों से निगम के आला अधिकारी चर्चा कर उनकी परेशानियों को समझेंगे और उसके बाद उक्त निराकरण के साथ शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।

Share:

Suresh Raina को इन 3 युवा खिलाड़ियों ने किया प्रभावित, पंत का नाम लिस्ट में नहीं

Sun Jul 11 , 2021
नई दिल्ली. वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की भरमार हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) युवा खिलाड़ियों से बेहद प्रभावित हैं. ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर ली है. कुछ युवा खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved