दोनों पुल 20 मई तक बनाने को कहा
इंदौर। कुलकर्णी भट्टा पुल (Kulkarni Bhatta Bridge) का निर्माण कार्य कई वर्षों से धीमी गति से चल रहा था, जिसे अब तेजी से पूरा करने की मशक्कत चल रही है। इसके साथ-साथ कुछ महीनों पहले भानगढ़ पुल भी बनाने का काम शुरू हुआ था। दोनों पुलों के लिए कल ठेकेदार को 20 मई का टारगेट दिया गया है। इस अवधि में पुल का सारा निर्माण कार्य पूरा करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कई स्थानों पर पुल-पुलियाओं के काम धीमी गति से चल रहे हैं तो कई जगह बकाया पेमेंट के विवाद को लेकर ठेकेदारों ने काम ही बंद कर दिया है। ऐसे स्थानों पर निगम अफसर अन्य ठेकेदारों से जैसे-तैसे काम पूरा करा रहे हैं। नगर निगम ने कुलकर्णी भट्टा पुल का काम भी शुरू कराया था, लेकिन वहां पहले दो बाधाओं के कारण काम रुका रहा और बाद में मजदूरों की कमी के कारण मामला उलझन में पड़ गया था। फिर कुछ हिस्सों में पुल का कुछ निर्माण धंस गया था, जिसके चलते तमाम परेशानियां आई थीं। अब निगम अफसरों ने 20 मई तक कुलकर्णी भट्टा पुल का सारा काम पूरा करने का टारगेट ठेकेदार को दिया है। इसके साथ ही भानगढ़ पुल के भी आसपास के हिस्सों का काम पूरा करने को कहा गया है। दोनों स्थानों पर पुल के अधिकांश निर्माण कार्य पूरा कर लिए गए हैं, लेकिन रैलिंग से लेकर फुटपाथ और अन्य कार्य लंबित पड़े हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved