• img-fluid

    करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक अब इतनी राशि ले जा सकेंगे यात्री

  • December 16, 2021

    नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि भारतीय नागरिक और ओसीआई कार्डधारक (OCI Cardholder) करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib corridor) के जरिये पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि ले जा सकते हैं, जो 25,000 रुपये की सामान्य सीमा के मुकाबले कम है।



    बता दें कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन (मुद्रा का निर्यात और आयात) विनियम, 2015 के अनुसार कोई भी भारतीय निवासी नेपाल और भूटान के अलावा 25,000 रुपये तक के नोट बाहर ले जा सकता है। मुद्रा लाने के लिए भी यही सीमा लागू होती है। सरकार की सलाह से आरबीआई ने निर्णय लिया है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के साथ-साथ भारतीय मूल के व्यक्तियों के साथ-साथ श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर, नरोवाल, पाकिस्तान की यात्रा करने वाले अपने पासपोर्ट के साथ ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड ले जाते हैं। भारत से बाहर जाने या वापसी पर केवल भारतीय मुद्रा में रुपये या विदेशी मुद्रा में अमेरिकी डॉलर लाने की इजाजत दी जाएगी जिसका कुल मूल्य 11,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकता है।

    वहीं रिजर्व बैंक ने ‘करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कम मुद्रा सीमा’ शीर्षक से एक बयान में यह बात कही। करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल को भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है। 4 किमी लंबा कॉरिडोर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को दरबार साहिब जाने के लिए वीजा मुक्त पहुंच प्रदान करता है।

    Share:

    Corona : ब्रिटेन में टूटे संक्रमण के सारे पिछले रिकॉर्ड, एक ही दिन में आ गए 78 हजार से अधिक मामले

    Thu Dec 16 , 2021
    लंदन। ओमिक्रॉन के कहर के बीच ब्रिटेन से डराने वाली खबर आ रही है। दरअसल, यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के सारे पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार देश में अब तक के सबसे अधिक 78,610 दैनिक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved