रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी के एक ट्वीट के बाद गुरुवार को देश भर में एक बड़े राजनेता के निधन की गलत खबर फैल गई। केटीएस तुलसी ने फेक न्यूज मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता और यूपी के पूर्व गवर्नर मोतीलाल वोरा के निधन की बात सोशल मीडिया पर कही थी। हालांकि बाद में यह खबर गलत साबित हुई। केटीएस तुलसी ने अपने ट्वीट के रिप्लाई और अन्य रिपोर्ट्स को देखने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर लोगों से माफी मांगी।
दरअसल, राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देते हुए एक संदेश पोस्ट किया था। मोतीलाल वोरा बीते दिनों कोरोना से संक्रमित होकर एम्स में भर्ती हुए थे। एम्स में वोरा के इलाज के दौरान ही केटीएस तुलसी ने किसी फेक न्यूज को देखकर वोरा के निधन की बात सोशल मीडिया पर लिखी।
एम्स में इलाज करा रहे हैं वोरा
उनके इस ट्वीट के बाद देश की राजनीति में हड़कंप मच गया। साथ ही कई मीडिया संस्थानों से लेकर कांग्रेस के नेता भी इस संबंध में जानकारी पोस्ट करने लगे। हालांकि कुछ देर बाद ही यह स्पष्टीकरण आया कि वोरा की तबीयत ठीक है और वह एम्स में ही अपना इलाज करा रहे हैं।
ट्वीट कर मांगी माफी
इसके बाद केटीएस तुलसी ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए लोगों से माफी मांगी और कहा कि वह फेक न्यूज के चक्कर में आ गए थे। इस ट्वीट में तुलसी ने वोरा के शतायु होने की कामना भी की।
I apologise with folded hands on the last tweet.
Became a victim of fake news.
Pray to God Motilal Vora ji live beyond hundred.
— K.T.S. Tulsi (@MPKTSTulsi) October 8, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved