उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रेमछाया परिसर में राजपूत समाज का दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को क्षत्रिय राजपूत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि देवास जिला पंचायत उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह बघेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं समाज का आईना होती हैं। प्रतिभाओं के सम्मान से उनका मनोबल और अधिक बढ़ता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए संगठन सहयोग करेगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह ने किया। स्वागत उद्बोधन द्रुपदसिंह पंवार ने एवं अतिथि परिचय राजेंद्रसिंह राठौड़ ने दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार दर्शन ठाकुर ने माना। कार्यक्रम में समाज की शिक्षा तथा खेल जगत से जुड़ी नंदनी राठौड़, नंदनी भदौरिया, सुजल राजपूत, रुद्राक्षी दीक्षित, स्मृति राठौड़, देव्यानि गौड़, साक्षी सिसौदिया, अवनी दीक्षित, अनुष्का डोडिया, भूमि परिहार, विधि भदौरिया, रिद्धिका भदोरिया, पलक पंवार, मेघा पंवार, मानसी सोलंकी, चेतना पंवार, ऐश्वर्या ठाकुर, श्रेया परिहार, सुहानी राजपूत, रितु पंवार, मोनिका चौहान, माया देवड़ा, अदिति परिहार, इशिका पंवार, नेहा सिसौदिया, महक पंवार, रवीना भदौरिया, कृतिका गौड़, हर्षिता तोमर सहित 125 प्रतिभाओं को क्षत्रिय राजपूत गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved