img-fluid

भारी कस्टम ड्यूटी चुकनी पड़ेगी क्रुणाल पंड्या को

November 14, 2020


मुंबई। IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीतकर लौटे हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया। गुरुवार को दुबई से मुंबई पहुंचे क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) के अधिकारियों ने रोक लिया। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को लेकर अब DRI ने बयान जारी किया है। DRI ने बताया कि क्रुणाल पंड्या के पास महंगी और लक्जरी घड़ियां मिली थीं। DRI मानकों और गैर-आवर्ती प्रकार के लिए ये छोटा मामला था। ऐसे में मामला सामान्य प्रचलन के अनुसार कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था।’

क्रुणाल पंड्या के पास कस्टम को ओमेगा और एम्बुलर पिगेट की लाखों की चार लक्जरी घड़ियां मिलीं और उन्हें पंड्या ने सीमा शुल्क के लिए डिक्लेयर नहीं किया था और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं दिया था। क्रुणाल पंड्या के पास से घड़ियों को जब्त कर लिया गया और कस्टम को वैल्यूएशन के लिए सौंप दिया गया। सूत्रों के अनुसार पंड्या को आधी रात के आसपास जाने दिया गया।

घड़ियों का वैल्यूएशन पूरा होने के बाद, पंड्या को कस्टम ड्यूटी के रूप में इसकी वैल्यू का करीब 38 प्रतिशत मूल्य चुकाना होगा। पंड्या के खिलाफ लगाए जाने वाले जुर्माने की राशि के बारे में आगे का फैसला प्राधिकरण करेगा। एक बार जब पंड्या ने सीमा शुल्क और जुर्माने का भुगतान कर दिया, तो जब्त की गई लक्जरी घड़ियां उन्हें सौंप दी जाएंगी।

गुरुवार शाम को क्रुणाल पंड्या से एयरपोर्ट पर DRI ने शाम 5 बजे पूछताछ शुरू की और ज्यादा मात्रा में सोना लाने के कारण फाइन भी लगाया गया। सूत्रों की माने तो यूएई में आईपीएल के दौरान उन्होंने एक सोने की चेन खरीदी थी, जो भारत के कानून के तहत अनुमति की ज्यादा मात्रा में पाई गई। पंड्या ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि आगे से वह ये गलती नहीं करेंगे। इसके बाद डीआरआई ने उन्हें जाने की इजाजत दी।

क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। वो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई हैं। IPL में ये दोनों ही भाई मुंबई इंडियंस से खेलते हैं। मुंबई इंडियंस ने 10 नवंबर को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया।

क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 71 मैच खेले हैं। वह आईपीएल 2017 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच थे। मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया था। इस साल के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के केएल राहुल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया तो दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पर्पल कैप जीती।

 

Share:

PM मोदी ने दी देशवासियों को दीपावली की मंगलकामनाएं

Sat Nov 14 , 2020
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को सभी देशवासियों को दीपावली (wishes people on Diwali) की हार्दिक मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि सब खुशहाल और स्वस्थ रहें। श्री मोदी ने अंधकार पर प्रकाश के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं । यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved